scriptWhy does Sara Ali Khan not call Kareena Kapoor Khan as mother | जब सारा अली खान से पूछा, क्या करीना कपूर को छोटी मां कहकर बुलाती हैं? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब | Patrika News

जब सारा अली खान से पूछा, क्या करीना कपूर को छोटी मां कहकर बुलाती हैं? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Published: May 14, 2021 06:00:41 pm

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी से सारा अली खान और इब्राहिम खान हैं। सैफ ने जब करीना कपूर से शादी की तो वे करीना को क्या कहकर बुलाएंगी, इस बात का सैफ की तरफ से कोई दबाव नहीं था। यही सवाल सारा से करण जौहर ने पूछा था कि क्या वे करीना को छोटी मां कहकर बुलाती हैं।

saif_ali_khan.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने दो शादियां की हैं। अमृता सिंह से पहली शादी से उन्हें दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान हैं। दूसरी शादी करीना कपूर से की। इस शादी से भी सैफ के दो बच्चे हैं। अक्सर सैफ-करीना और सारा से उनके फैमिली रिलशेन को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। परिवार के सभी सदस्य बड़ी सहजता से सामने आए सवालों का जवाब देते हैं। ऐसा ही एक सवाल सारा अली खान से 'कॉफी विद करण' में करण जौहर ने पूछ लिया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.