15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘निकिता रॉय’ में सोनाक्षी की कास्टिंग पर भाई कुश सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे पता था कि वह …

Sonakshi-Kush Sinha: अपनी बहन सोनाक्षी सिन्हा को लेकर कुश सिन्हा ने खुलकर बात की।

मुंबई

Saurabh Mall

Jun 22, 2025

Sonakshi-Kush Sinha

Nikita Roy: फिल्ममेकर कुश सिन्हा ने अपनी पहली फिल्म 'निकिता रॉय' (Nikita Roy) में बहन सोनाक्षी सिन्हा को लीड रोल देने की वजह को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि भले ही कुछ लोगों को ये फैसला पर्सनल लग सकता है, लेकिन उन्होंने सोनाक्षी को उनकी टैलेंट और एक्टिंग स्किल्स की वजह से चुना है।

कुश ने कहा, "मेरे लिए सोनाक्षी इस किरदार के लिए एकदम परफेक्ट हैं। मुझे पता था कि वो काफी एक्सपीरियंस्ड और बेहद काबिल एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अकीरा, लुटेरा और दबंग जैसी फिल्मों में आप देख सकते हैं कि वो कितनी शिद्दत के साथ एक्टिंग करती हैं। ये कास्टिंग भाई-बहन के रिश्ते की वजह से नहीं, बल्कि सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) की काबिलियत की वजह से की गई है।”

फिल्म को लेकर क्या बोले निर्देशक

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें "निकिता रॉय" (Nikita Roy) जैसी फिल्म निर्देशित करने के लिए किस बात ने प्रेरित किया, तो कुश सिन्हा ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह कहानी की ताकत थी जिसने मुझे आकर्षित किया। निकिता रॉय में हमने जो दुनिया तलाशी है, वह कुछ नया पेश करती है - कुछ ऐसा जो दर्शकों को दिलचस्प और नया लगेगा। साथ ही, निकिता रॉय, जॉली, अमरदेव और फ्रेया के किरदार - वे सभी अच्छी तरह से विकसित और स्तरित हैं। जब आपके किरदार मजबूत होते हैं, तो आपकी कहानी शक्तिशाली बनने की क्षमता रखती है। कहानियां किरदारों के माध्यम से बनती हैं, और यही बात मेरे लिए इसे रोमांचक बनाती है।"

सबसे बड़ी चुनौती

निर्देशक ने बताया- "हमारे पास पवन कृपलानी की लिखी हुई एक बहुत अच्छी स्क्रिप्ट थी। लेकिन उसे और बेहतर बनाना, उसकी गहराई को समझकर उसमें बदलाव करना ही सबसे मुश्किल काम था। एक अच्छी स्क्रिप्ट को और बेहतर बनाना आसान नहीं होता। लेकिन यही फिल्म बनाने की असली प्रक्रिया है: रचनात्मक चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ना।"

बता दें 'निकिता रॉय' में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) लीड रोल में हैं और उनके साथ फिल्म में परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर भी नजर आएंगे। यह फिल्म 27 जून 2025 को रिलीज़ होगी।

यह भी पढ़ें: 34 साल के एक्टर का पंखे से लटकता मिला शव, इस कारण से कर लिया खुदकुशी