28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कास्टिंग काउच ने तोड़ दिया था इस एक्ट्रेस का सपना, हो गई थी बॉलीवुड छोड़ने पर मजबूर, बताई अपनी आपबीती

Surveen Chawla: क्रिमिनल जस्टिस 4 स्टार सुरवीन चावला एक बार फिर चर्चा में आ गई है। मगर इस बार वो किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि उनका दिया हुआ एक बयान है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने की अपनी मजबूरी और वजह को बताया कि...

2 min read
Google source verification
कास्टिंग काउच ने तोड़ दिया इस एक्ट्रेस का सपना! बॉलीवुड छोड़ने पर मजबूर, किया खुलासा

Surveen Chawla (Photo: Acrtess's X)

Surveen Chawla: फिल्म Hate Story 2 से लाइमलाइट में आई सुरवीन चावला एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। लेकिन इस बार कोई फिल्म नहीं बल्कि उनका एक बयान है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने पर अपनी मजबूरी को बताया है। बता दें कि अभिनेत्री सुरवीन चावला इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'Mandla Murders' को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेत्री अपने करियर में 14 साल से ज्यादा का समय बिता चुकी हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में अपने संघर्ष और कास्टिंग काउच के कड़वे अनुभव को अपने फैंस के साथ साझा किया है।

कास्टिंग काउच ने तोड़ा इनका सपना

सुरवीन चावला ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके करियर का शुरुआती दौर बेहद कठिनाई और मुश्किलों से भरा था। इस पर उन्होंने खुलकर कहा कि एक समय ऐसा था जब मनोरंजन जगत में हर चीज जैसे कास्टिंग काउच के इर्द-गिर्द ही घूमती थी, और ये ऐसा समय था जब मुझे घर से बाहर निकलने में डर लगने लगा था, माहौल इतना खराब था कि मुझे लगने लगा कि मैं ये इंडस्ट्री छोड़ दूं। बार-बार ये एहसास होता था कि जो ट्रेंड चल रहा है, वो कास्टिंग काउच का ही है। उन्होंने बताया कि मेरे हाथ से कई रोल्स सिर्फ इसलिए चले गए क्योंकि मैंने किसी के आगे किसी भी तरह का समझौता करने से मन कर दिया और मैं अपनी बात पर अदि रही। ये दौर उनके लिए बेहद तनावपूर्ण और कठिनाइयो से भरा था।

इस वजह से बॉलीवुड को छोड़ने पर मजबूर

बता दें कि सुरवीन ने ये भी बताया कि बार-बार रिजेक्ट होने से वो टूट गई थी और उन्हें लगने लगा कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है और कई बार उन्होंने खुद से ये सवाल किया कि क्या अब इस इंडस्ट्री में उनका कोई भविष्य बचा है। दरअसल, आप मेहनत के बाद भी सिर्फ इसलिए रिजेक्ट होते हैं क्योंकि आप किसी की गलत ऑफर को ठुकराते हैं और ये किसी मानसिक तनाव से कम नहीं होता है। इसके साथ ही एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी और सबसे पहले उन्होंने 'कहीं तो होगा' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे कई फेमस सीरियल्स में काम किया। इसके बाद उन्होंने पंजाबी फिल्म 'धरती' (2011) से फिल्मों में कदम रखा। इसके बाद हिंदी फिल्म में 'हम तुम शबाना' में भी नजर आईं। बता दें कि उन्हें असली पहचान 2014 में आई फिल्म 'Hate Story 2' से मिली जिसमें उनके साथ जय भानुशाली थे।