बॉलीवुड में हाथ मिलाते हुए दिया जाता है साथ सोने का ऑफर, एक्ट्रेस का खुलासा- सामने वाला एक उंगली मोड़कर...
मुंबईPublished: Sep 02, 2023 06:46:24 am
Casting Couch in Bollywood: एली अवराम ने बताया है कि कैसे हाथ मिलाते हुए उनके साथ ये हरत की जाती थी।


एली ने विदेश से आकर भारत में पहचान बनाई है।
Casting Couch in Bollywood: एक्ट्रेस एली अवराम फिल्मों में काम करने के साथ-साथ कई टीवी शो का हिस्सा भी रही हैं। आज अपनी अलग पहचान बना चुकीं एली की ये जर्नी इतनी आसान नहीं रही है। करियर के शुरुआती दिनों में उनको कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। उनको काम के बदले साथ सोने के कई ऑफर आए। इसका खुलासा खुद एली ने किया है।