1 बीएचके फ्लैट में रहते हैं सलमान खान
इस इंटरव्यू में मुकेश ने खुलासा किया कि सलमान खान का लाइफस्टाइल बेहद सिंपल है, उन पर भगवान का हाथ है। मुकेश का कहना हैं, “सलमान खान एक बहुत ही साधारण घर में रहते हैं, गैलेक्सी अपार्टमेंट में सिर्फ 1 बीएचके का फ्लैट है। इस देश के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान के घर में सिर्फ 1 सोफा, 1 डाइनिंग टेबल, छोटा सा जिम है। इन्हें लग्जरी की वस्तुएं पसंद नहीं होती हैं। वे एक आम आदमी की तरह जीवन जीते हैं।”
फेमस होने के बावजूद सलमान खान में नहीं आया बदलाव
मुकेश छाबड़ा ने इस इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान में कोई बदलाव नहीं आया है, वो वैसे ही हैं जैसे पहले थे। मुकेश छाबड़ा ने आगे कहा, “मैं उनके साथ 15 साल से संपर्क में हूं। मैंने उन्हें बदलते नहीं देखा है।” मुकेश ने यह भी कहा कि सलमान खान में फेमस होने के बावजूद उनमें कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है।
अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता का इस एक्टर पर था क्रश, सोते वक्त साथ रखती थीं ये चीज
सलमान खान हमेशा रहते हैं उपलब्ध
मुकेश ने बताया, “सलमान खान एकमात्र व्यक्ति है जो कि हमेशा उपलब्ध रहते हैं, जो आपके लिए खड़े रहेंगे। वह ईमानदार हैं। लोग उनकी ईमानदारी का गलत मतलब निकालते हैं। यह समस्या है। जब आप कोई बात ईमानदारी से कहते है तो लोग उसका गलत मत निकालते हैं।”
मुकेश छाबड़ा ने सलमान खान के साथ की हैं कई फिल्में
बता दें, मुकेश छाबड़ा ने सलमान खान के साथ ‘बजरंगी भाईजान’, ‘ट्यूबलाइट’, ‘कीक’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वह पिछले 13 सालों से सलमान खान के लिए काम कर रहे हैं। मुकेश छाबड़ा सलमान के कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं।