scriptSanjay Leela Bhansali again will start Inshallah shooting with other star after rejected by Salman Khan | संजय लीला भंसाली फिर बनाएंगे 'इंशाअल्लाह', सलमान खान के चलते बंद हुई थी फिल्म | Patrika News

संजय लीला भंसाली फिर बनाएंगे 'इंशाअल्लाह', सलमान खान के चलते बंद हुई थी फिल्म

locationमुंबईPublished: Mar 19, 2023 10:24:41 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Sanjay Leela Bhansali Inshallah : फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'हीरा मंडी' को लेकर व्यस्त हैं। इस बीच खबर है कि वे अपने बंद पड़े प्रोजेक्ट 'इंशाल्लाह' पर दोबारा काम शुरू कर सकते हैं। यह फिल्म अब दूसरी स्टार कास्ट के साथ बनाई जाएगी।

sanjay_leela_bhansali_again_will_start_inshallah_shooting_with_other_star_after_rejected_by_salman_khan.png
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। पिछले साल उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट लीड रोल में थीं। इन दिनों संजय लीला भंसाली अपनी वेब सीरीज 'हीरा मंडी' (Heera Mandi) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच खबर है कि फिल्ममेकर अपनी बंद हो चुकी फिल्म 'इंशाल्लाह' (Inshallah) की शूटिंग को दोबारा शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) को कास्ट किया था।


Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.