scriptCensor Board Rejects 72 hoorain trailer ashok pandit says we are going | 72 Hoorain Trailer: '72 हूरें' का ट्रेलर जारी, रिलीज से पहले ही मचा है बवाल, धर्म परिवर्तन से जुड़ी है कहानी | Patrika News

72 Hoorain Trailer: '72 हूरें' का ट्रेलर जारी, रिलीज से पहले ही मचा है बवाल, धर्म परिवर्तन से जुड़ी है कहानी

locationमुंबईPublished: Jun 28, 2023 11:51:27 am

Submitted by:

Priyanka Dagar

72 Hoorain Trailer: '72 हूरें' फिल्म 7 जुलाई 2023 को रिलीज होने वाली है, लेकिन इस मूवी को लेकर अभी से ही बवाल मचा हुआ है। अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। आखिर क्या है इस फिल्म की कहानी, आईए जानते हैं।

msg891835523-25773.jpg
72 Hoorain Trailer: 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' के बाद एक और ऐसी फिल्म आ रही है, जो धर्म के नाम पर फैलाए जा रहे आतंकवाद का पर्दाफाश करती है, एक हकीकत को बयां करती है। इसका नाम है '72 हूरें'। इसको लेकर शुरुआत से ही विवाद चल रहा है और अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। इस बीच डिटिजल प्लेटफॉर्म पर ट्रेलर जारी किया गया है। इसे सिनेमाघरों में नहीं दिखाया जाएगा। ट्रेलर में आतंकवाद की काली दुनिया का सच उजागर होता नजर आया है। आतंकवादी बनाए जाने के लिए किसी शख्स का कैसे ब्रेनवॉश किया जाता है, यह ट्रेलर में उजागर हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.