28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीका सिंह को डेट करने की खबरों पर चाहत खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इस बात से खुश हैं कि मैं …

एक्ट्रेस चाहत ने कहा कि लोगों ने मेरा दिमाग खा लिया है। तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं और सलाह दे रहे हैं। कोई कह रहा है उसे डेट मत करना। तो कोई कह रहा है मैंने दिल तोड़ दिया।

2 min read
Google source verification
chahat khanna mika singh

chahat khanna mika singh

बॉलीवुड एक्ट्रेस चाहत खन्ना इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले दिनों से चाहत मशहूर सिंगर मीका सिंह को लेकर चर्चा में है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार चाहत सिंगर मीका को डेट कर रही है। इन खबरों से परेशान होकर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए अफेयर की खबरों की जवाब दिया है।

एक्ट्रेस चाहत ने कहा कि लोगों ने मेरा दिमाग खा लिया है। तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं और सलाह दे रहे हैं। कोई कह रहा है उसे डेट मत करना। तो कोई कह रहा है मैंने दिल तोड़ दिया। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बात से खुश हैं कि मैं और मीका एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। आज मैं अपने दोस्तों के साथ ये सब पढ़कर बहुत हंस रही थी।

उन्होंने आगे बताया कि लोगों को नहीं पता हम लोग इस तरह अपना गाना प्रमोट कर रहे हैं। उन्हें लग रहा है हम डेट कर रहे हैं। गाना प्रमोट करने के लिए ऐसा करना हमारा प्लान था, ताकी सबके दिमाग में हमें लेकर सवाल आएं, और ऐसा ही हुआ। मीका और मैं एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। हम दोनों पड़ोसी है। क्योंकि अभी लॉकडाउ है तो हमने सोचा गाना घर में ही शूट कर लेते हैं। तो हम दोनों ने मिलकर फोन पर शूट किया है।