
Shaurya Chauhan
बॉलीवुड एक्ट्रेस शौर्या चौहान बुधवार को अपना 42वां जन्म दिन मना रही है। शौर्या का जन्म 7 अगस्त, 1977 को हैदराबाद के एक राजपूत फैमली में हुआ। उनके पिता नाम शौर्य कुमार राजपूत और माता का नीलिमा चौहान हैं। शौर्या ने अपनी शुरूआती पढाई हैदराबाद में ही सम्पन्न की।
शौर्या ने अपने कॅरियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद वह साल 2006 में किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर गर्ल्स की फोटोशूट का हिस्सा बनी। उन्होंने अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत सलमान खान स्टारर फिल्म 'क्योंकि' से की थी। उनकी पहली फिल्म बतौर मुख्य नायिका 'मुंबई सालसा' थी। इसके अलावा वह 'हॉर्न ओके' और 'राईट और रॉंग' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
सुपरस्टार सलमान खान के साथ शुरुआत और तीन फिल्मों में लीड होने के बाद भी आज शौर्या 42 साल की उम्र में भी स्ट्रंगलिंग बॉलीवुड एक्ट्रेस बन कर गई। सलमान, ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर शौर्या के पसंदीदा बॉलीवुड स्टार्स हैं और वे भविष्य में रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक पेयर के तौर पर फिल्म करना चाहती हैं।
Published on:
07 Aug 2019 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
