8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhaava Box Office: विक्की कौशल की ‘छावा’ ने पहले दिन की जबरदस्त कमाई, बनाया ये रिकॉर्ड

Chhaava Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है। ओपनिंग डे में इसने कितने कमाए और क्या रहा मूवी का हाल, जानें पूरी रिपोर्ट।

2 min read
Google source verification
Chhaava box office collection day 1 starring vicky kaushal new Record

Chhaava box office collection

Chhaava Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में वो संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग में करीब 5 लाख टिकट बिके थे, जिससे फिल्म ने 13.79 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ये विक्की कौशल की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग में से एक मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Chhava Movie Review: ‘छावा’ की गर्जना! विक्की कौशल की फिल्म सिनेमाई इतिहास में एक नया अध्याय, पढ़ें रिव्यू

विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनर 

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, छावा ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इस तरह ये फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। ये विक्की कौशल की भी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।

छावा के रिकॉर्ड 

इससे पहले उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ थी, जिसने 8.20 करोड़ रुपये पहले दिन कमाए थे। वैलेंटाइन्स डे की बात करें तो इस दिन पर सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ के नाम है। इसने 2019 में 19.40 करोड़ की ओपनिंग ली थी। अब ये रिकॉर्ड विक्की कौशल के नाम हो गया है। 

छावा की स्टार कास्ट और डायरेक्टर

छावा फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी नॉवेल पर आधारित है। इसे लक्ष्मण उत्तेकर ने डायरेक्ट किया है। इसमें विक्की कौशल के अलावा अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदाना, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी जैसे स्टार्स भी हैं। 

यह भी पढ़ें: तलाक के बाद पहले वेलेंटाइन डे पर Natasa Stankovic ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- तुम खोए नहीं…

फिल्म में मुगल सम्राट औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना और महारानी येसूबाई के रूप में रश्मिका मंदाना को काफी पसंद किया जा रहा है। लोग मूवी में विक्की सहित सभी स्टार्स की परफॉर्मेंस की सराहना कर रहे हैं।