
chhapaak-delhi-shooting-completed
मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म 'छपाक' की दिल्ली में शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी मुख्य किरदारों में हैं। मेघना ने फिल्म के कलाकारों और यूनिट के सभी सदस्यों के साथ ली गई एक तस्वीर ट्वीट की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हैप्पीली हाफवे डन! टीम 'छपाक' का दिल्ली शेड्यूल पूरा हुआ। '
फिल्म में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। 'छपाक' की कहानी एसिड हमले की पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में लक्ष्मी के किरदार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण निभा रही हैं।
यह फिल्म साल 2020 में 10 जनवरी को रिलीज होगी। मार्च में पहली बार 'छपाक' में दीपिका का लुक सामने आया था। दीपिका की यह फिल्म अजय देवगन की तानाजी से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।
बता दें कि हाल ही में 'छपाक' की शूटिंग के दौरान विक्रांत और दीपिका का एक किसिंग वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में दीपिका पिंक दुपट्टे और वाइट सूट में नजर अ रही थीं। फिलहाल दीपिका और विक्रांत मेसी का ये किसिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Updated on:
23 Apr 2019 06:28 pm
Published on:
23 Apr 2019 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
