28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 साल के फेमस एक्टर की एक्सीडेंट में हुई मौत, घर में बजनी थी शहनाई अब पसरा मातम

Suraj Meher Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री ने ईद के मौके पर एक फेमस एक्टर को खो दिया है। मशहूर विलेन रहे सूरज मेहर का शूटिंग से लौटते समय एक्सीडेंट हुआ और उनकी मौत हो गई...

less than 1 minute read
Google source verification
chhattisgarh_actor_suraj_meher_death_in_car_accident_collision_on_his_engagement_day.jpg

सूरज मेहर की कार एक्सीडेंट में हुई मौत

Suraj Meher Died In Road Accident: फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी दुख की खबर आई हैं। छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर विलेन सूरज मेहर (Suraj Mehar) की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। उनकी मौत की खबर से उनके फैंस हैरान हो रहे हैं। सूरज की मौत एक एक्सीडेंट में हुई है।

सूरज मेहर उर्फ नारद मेहर एक फिल्म की शूटिंग से लौट रहे थे। तभी बिलाईगढ़ के सरसावा में उनकी स्कॉर्पियो एक पिकअप वैन से टकरा गई। हादसा इतना बड़ा था कि एक झटके में एक्टर मौत के मुंह में समा गए। ये हादसा बुधवार रात को हुआ था। जब यह हादसा हुआ है, उस समय सूरज मेहर अपनी अगली फिल्म ‘आखिरी फैसला’ की शूटिंग से लौट रहे थे। उनकी मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें: अक्षय-टाइगर ने जनता को किया खुश या निराश? जानें कैसी लगी दर्शकों को फिल्म, पढ़ें रिव्यू

सूरज मेहर को छत्तीसगढ़ी विलेन के रूप में अच्छी पहचान मिली थी। वो सरिया बिलाईगढ़ गांव के रहने वाले थे। सूरज ने कई फिल्मों में खूंखार विलेन की भूमिका निभाई है। बताया जाता है कि ओडिशा के भठली बुधवार, 10 अप्रैल को उनकी सगाई होनी थी। और सगाई वाले दिन ही उनकी हादसे में जान चली गई।