
Chhichhore Movie Review: काॅलेज के यार, वो पहला- पहला प्यार, एक बार फिर पुरानी यादें ताजा कर देगी फिल्म, जानें 'छिछोरे' की पूरी कहानी
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मूवी 'छिछोरे' ( Chhichhore ) ने 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। मूवी ने ये आंकड़ा दूसरे वीकेंड में अचीव किया है। दूसरी ओर, आयुष्मान खुराना ( Aayushman Khurana ) की 'ड्रीम गर्ल' ( Dream Girl ) भी लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है। कमाई के मामले में 'ड्रीम गर्ल' लंबी छलांग लगाने को तैयार है।
'छिछोरे' का कलेक्शन पहुंचा 100 करोड़
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर मूवी 'छिछोरे' माउथ पब्लिसिटी के जरिए कमाई की नए रिकॉर्ड बना रही है। इस मूवी ने रिलीज के 12वें दिन 100 करोड़ की कमाई कर ली। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, जबरदस्त काम्पिटिशन के बावजूद 'छिछोरे' ने ये मुकाम हासिल किया है। मूवी ने इस शुक्रवार को 5.34 करोड़, शनिवार को 9.42 करोड़, रविवार को 10.47 करोड़, सोमवार को 4.02 करोड़ और मंगलवार को 4.11 करोड़ की कमाई कर कुल 102.19 करोड़ का आंकड़ा छु लिया है।
'ड्रीम गर्ल' की कमाई
आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' मूवी ने भी कमाई के मामले में अच्छी रफ्तार पकड़ रखी है। इस मूवी ने अब तक 59.40 करोड़ की कमाई कर ली है। अपने दूसरे सप्ताह में 'ड्रीम गर्ल' का मुकाबला बड़ी मूवीज से हो रहा है। 'ड्रीम गर्ल' ने इस शुक्रवार को 10.05 करोड़, शनिवार को 16.42 करोड़, रविवार को 18.10 करोड़, सोमवार केा 7.43 करोड़ और मंगलवार केा 7.40 करोड़ कमा लिए। तरण आदर्श का कहना है कि मूवी जल्द ही 70 करोड़ कमाने की ओर अग्रसर है।
इस सप्ताह नई मूवीज रिलीज होंगी। ऐसे में 'छिछोरे' और 'ड्रीम गर्ल' की राहें मुश्किल होने वाली हैं।
Published on:
18 Sept 2019 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
