
chitrangada singh
बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं। 'ये सालीजिंदगी', हजारों ख्वाहिशें ऐसी', इंकार जैसी फिल्मोंं से फिल्म जगत में अपनी अदाकारी का लोहा भी मनवा चुकी हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से उनकी फिल्मों में सक्रियता कम दिखी है। इसकी वजह चित्रांगदा अपनी जिंदगी में चल रहे उथल-पुथल को मानती हैं। इन दिनों वह 'साहेब बीबी गैंगस्टर 3' में अपने किरदार को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में वो संजय दत्त के साथ रोमांस फरमाते नजर आ रही हैं। प्रमोशन के दौरान चित्रागंदा ने ने फिल्म से लेकर अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बातचीत की है।
A post shared by Chitrangada Singh (@chitrangada_809) on
फिल्म को लेकर एक्साइटेड
चित्रागंदा से जब फिल्म का हिस्सा बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने दोनों ही फिल्में देखी हैं और मुझे बहुत पसंद भी आई थीं। दरअसल मुझे इस किस्म की फिल्में बहुत पसंद हैं, खासकर जिसमें ग्रे कैरक्टर इतने एक्साइटिंग हों। फिल्मों में हम अच्छे-अच्छे किरदार तो देखते रहते हैं। फिल्मों में ये या तो हीरो होते हैं या फिर विलेन। वहीं साहेब बीबी की बात करें, तो सारे किरदार विलेन भी हैं और हीरो भी, जो बेहद ही दिलचस्प होता है। वहीं तिग्मांशु की फिल्मों के डायलॉग और किरदारों की एक अलग ही दुनिया होती है।
संजय दत्त के साथ काम करना फैन मोमेंट
संजय दत्त के साथ काम करने के बारे में चित्रांगदा ने बताया, 'एक लंबे समय से हम उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखते रहे हैं। मुझे याद है मेरे क्लास के लड़के इनकी तरह दिखने की कोशिश किया करते थे। वे काउबॉय शूज और उनकी चाल को कॉपी किया करते थे। ऐसे में उस आदमी के साथ काम करना जिसने यह ट्रेंड सेट किया हो और जो रियल स्वैग हो, जाहिर सी बात है एक्साइटमेंट तो होगी ही, वह मेरा फैन मोमेंट था। उनके साथ काम करना सचमुच
में बेहतरीन रहा। वह इतने नम्र स्वाभाव के हैं कि शूटिंग के दौरान मुझे कोई टेंशन नहीं रही। हमारे बीच किसी तरह की औपचारिकता नहीं थी।
A post shared by Chitrangada Singh (@chitrangada_809) on
पसर्नल लाइफ के कारण फिल्मों से बनाई दूरी
फिल्मों से दूरी बनाए जाने के सवाल पर चित्रांगदा ने कहा, 'सच कहूं तो मेरी जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसकी वजह से मुझे लंबे-लंबे ब्रेक लेने पड़े हैं। मैं काफी समय से यहां नहीं थी। यह मेरा निजी मामला है, जिसके लिए मैं किसी को ब्लेम नहीं करना चाहती हूं। अभी भी जिंदगी में कुछ प्रॉब्लम चल रहे हैं, जिसे मैं कुछ समय में सेटल कर लूंगी। यही वजह है कि मैं फिल्मों से दूर रही। इसके साथ स्क्रिप्ट भी उतनी एक्साइटिंग नहीं थी। इस दौरान मैंने खाली बैठे-बैठे ही तीन स्क्रिप्ट लिख दी। इन पर अब प्रोडेक्शन का काम चल रहा है। वैसे अब मैं अपने प्रोफेशनल लाइफ के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।'
एक्टिंग से मुश्किल निर्देशन
दमदार अभिनय और खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली चित्रांगदा ने 'सूरमा' से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है। चित्रांगदा का कहना है कि निमार्ता को फिल्म निर्माण के हर चरण से जुडऩा होता है, इसलिए यह अभिनय से अधिक चुनौतीपूर्ण है। फिल्म निमार्ण के अनुभवों के बारे में पूछे जाने पर चित्रांगदा ने कहा, 'यह काफी चुनौतीपूर्ण है। आप जब अभिनेता या अभिनेत्री होते हैं तो आपका फिल्म में काम केवल अभिनय करना होता है और आप फिल्म का प्रचार करते हैं। लेकिन बतौर फिल्म निमार्ता आपको फिल्म की शुरुआत मसलन पटकथा से लेकर फिल्म के निमार्ण और रिलीज तक हर एक चरण से जुडऩा होता है।' फिल्म 'सूरमा' भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें संजय दत्त, जिमी शेरगिल और माही गिल जैसे कलाकार हैं।
Published on:
25 Jul 2018 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
