
Saheb Biwi Aur Gangster 3 Movie के गानों ने यूपी में मचाया धमाल, धड़ल्ले से हो रहे सर्च
लखनऊ. साहेब बीवी और गैंगस्टर 3, Saheb Biwi Aur Gangster 3 Movie के रिलीज होने से पहले ही उसके गानों ने यूपी में ऐसा धमाल मचा दिया है। यूपी के लोगों ने Bollywood Movie Saheb Biwi Aur Gangster 3 के गानों को सुनने व देखने के लिए जमकर Download करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इस फिल्म के गानों को देखने के लिए वेताब हो रहे हैं।
लखनऊ के रहने वाले राजीव शर्मा ने बताया है कि saheb biwi aur gangster 3 movie का पहला गाना baba aaya tera baap रिलीज हो चुका है। जिसको इंटरनेट के माध्यम से जमकर Download करने के लिए सर्च किया जा रहा है। इसके साथ यह भी बताया कि गैंगस्टर लुक में नजर आ रहे संजय दत्त लोगों को गोली-बंदूक से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। संजय दत्त का ये अंदाज लखनऊ के लोगों के बेहद ही पसंन्द आया है। लखनऊ के कुछ लोगों ने अभी से Saheb Biwi Aur Gangster 3 Movie mp3 Song Download करना शुरू कर दिया है।
जानिए कौन सा है यूपी में धमाल मचाने वाला गाना
जाली जाली इस धंधे में, कौन बना बकरा, खाली खाली बंदूकों में, भर दे तू जिगर, बारी बारी तेरी बारी, चल बे दाव लगा, हो इस धंधे का येही सिकंदर, तू इसका मोहरा
दुआ सलाम कमाया है मैंने, हां ये मुकाम बनाया है मैंने, बड़े बड़ों को रुलाया है मैंने, खेल ये जिगरे का
देखो देखो देखो देखो.. आया, He’s the baba, He’s the baba, He’s the baba, ले आया तेरा बाप
(तेरा करेगा रे करेगा रे, भरना पड़ेगा रे पड़ेगा रे, तेरा करेगा रे हिसाब, ले आया तेरा बाप) x 2
क्या मांगता है.., क्या, हाँ.. बोल बोल.., छोटे किस्मत पे भरोसा है ना, क्या भेजा है खराब, फिर भी टेबल पे परोसा है ना, घोड़ा तुझे धोखा दे तो लोचा है ना, बोल टेंशन में लगता है तू सोता है ना
लालच की आदत गन्दी, बन्दूक की नल्ली ठंडी है, मौत से दोस्ती ना कर, यमराज बड़ा घमंडी है, खेल में ही खौफ है, डर का बटन ऑफ है, मौत का दरवाज़ा, बारी बारी करते नॉक है,
रिवाल्वर को खोपड़ी पे डालकर सवाल कर, जान से बचेगा ती साल भर बवाल कर, साया भी खराब, देखो आया है नकाब में, जो भी पाया जो भी खोया, उड़ाया शराब में, धुंआ हटा, देख कितना दम मेरी बात में, मौत की सज़ा छोटी, तू कम में की काट ले, मेरा पैसा तेरा भेजा, उड़ेगा रुबाब में, झुक के प्रणाम कर, आया तेरा बाप है.
Published on:
23 Jul 2018 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
