बॉलीवुड

एयरपोर्ट पर सलमान खान से पंगा लेना CISF जवान को पड़ गया भारी, प्रोटोकॉल उल्लंघन का लगा आरोप

सलमान खान (Salman Khan) जब टाइगर 3 की शूटिंग के लिए विदेश जाने के लिए 2-4 दिन पहले मुंबई के एयरपोर्ट पर पहुंचे। उस दौरान वहां ड्यूटी में तैनात सीआई ने उन्हें रोक लिया।

2 min read
Aug 24, 2021
actor Salman Khan at airport

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दंबग सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन इससे कही अधिक वो एयरपोर्ट पर हुई घटना से सुर्खियां बटोर रहे है यह बात तो हर कोई जानता है कि जिसने भी सलमान खान से पंगा लिया है उससे इसका हर्जाना भुगतना पड़ा है। ऐसा ही कुछ मुंबई के एयरपोर्ट पर देखने को मिला,जब ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ जवान ने सलमान खान को रोककर उनका आइडेंटिटी वेरिफिकेशन कराने को कहा।

दरअसल सलमान अपनी टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग करने के लिए विदेश की ओर रवाना हो रहे थे। उनके साथ कैटरीना भी ‘टाइगर 3’ के लिए रूस रवाना हुई थीं दोनों कुछ 2-4 दिन पहले ही मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जिसका वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

वायरल हो रहे इस वीडियों को देख लोग ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ की प्रशंसा कर रहे हैं। लेकिन, इस बीच सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती पर आरोप लगाते हुए उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है। दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सोमनाथ इस मुद्दे पर किसी मीडिया से संपर्क ना कर पाएं। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर सलमान खान को रोकने के बाद सोमनाथ मोहंती ने मीडिया से बातचीत की थी। अधिकारियों का मानना है कि सुरक्षाकर्मी ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। सोमनाथ मोहंती ने इसके बारे में मीडिया हाउस से बाचीत की थी, इसीलिए उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है।

बता दें, टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस जा रहे सलमान खान को सोमनाथ मोहंती ने एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के लिए रोक लिया था। एयरपोर्ट पर अंदर जाने से पहले ही प्रवेश द्वार पर खड़े आईएसएफ जवान ने सुपरस्टार को रोककर उनके डॉक्यूमेंट दिखाने को कहा था।

Published on:
24 Aug 2021 11:08 am
Also Read
View All

अगली खबर