scriptAamir khan was with salman rude attitude on the set | सेट पर Salman Khan के गंदे रवैए को देख चिढ़ गए थे Aamir khan, कर दी थी बातचीत बंद | Patrika News

सेट पर Salman Khan के गंदे रवैए को देख चिढ़ गए थे Aamir khan, कर दी थी बातचीत बंद

locationनई दिल्लीPublished: Aug 16, 2021 11:45:39 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

बॉलीवुड में खान एक्टर की बात करें तो इनके रिश्ते कभी भी एक दूसरे से ठीक नही रहे है। फिर चाहे बात शाहरूख खान के साथ सलमान खान की हो या फिर आमिर के साथ दंबग भाईजान की हो इनके रिश्ते में हमेशा दरार रही है।

salman rude attitude on the set
salman rude attitude on the set

नई दिल्ली। बॉलीवुड में सुपरस्टार की लिस्ट में आमिर (Aamir Khan) और सलमान (Salman Khan) का नाम सबसे टॉप पर रहा है। लेकिन दोनों की जुगलबंदी फिल्मों में काफी कम देखने को मिली है जिसका वजह यह थी कि दोनों के रिश्ते बिलकुल भी अच्छे नहीं थे। दोनों के बीच फिल्मों में काम करना तो दूर एक दूसरे से बातचीत तक नहीं होती थी। और कभी बात भी हो, तो सिर्फ दोनों शूट को लेकर ही आपस में बात किया करते थे। इस बात का खुलासा खुद आमिर खान ने 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.