scriptsunny deol actress Amrita Rao was slapped by Esha Deol on the set | ईशा देओल ने फिल्म के सेट पर एक्ट्रेस अमृता राव को थप्पड़ जड़ दिया था दोनों के बीच हो गई थी तनातनी | Patrika News

ईशा देओल ने फिल्म के सेट पर एक्ट्रेस अमृता राव को थप्पड़ जड़ दिया था दोनों के बीच हो गई थी तनातनी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 11, 2021 04:06:09 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

हेमामालिनी की बेटी एक्ट्रेस ईशा देओल भी लड़ाई के मामले में कम नही रही हैं। उन्होंने भी शूटिंग के सेट पर सनी देओल की को-एक्ट्रेस अमृता राव को तेजी से थप्पड़ जड़ दिया था। जब उनसे इस मार के बारे में पूछा गया तो ईशा देओल ने कहा था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है।

 actress Amrita Rao was slapped by Esha
actress Amrita Rao was slapped by Esha

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में जहां दोस्ती-यराने की मिसाल दी जाती है तो वहीं कुछ सितारों की दुश्मनी भी लोगों लिए एक उंदा बन जाती हैं। जैसे सलमान खान और शाहरूख खान के बीच पड़ी दरार को लोग आज भी याद करते है। इनके अलावा बॉलीवुड में कुछ अभिनेत्रियां भी ऐसी रही है जिनके लड़ाई-झगड़े के किस्से काफी देखने व सुनने को मिले हैं, इन्हीं के बीच हेमामालिनी की बेटी ईशा देओल भी लड़ाई के मामले में कम नही रही हैं। उन्होंने भी शूटिंग के सेट पर सनी देओल की को-एक्ट्रेस अमृता राव को तेजी से थप्पड़ जड़ दिया था। जब उनसे इस मार के बारे में पूछा गया तो ईशा देओल ने कहा था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.