scriptGovinda born father refuse to take him in arms | Govinda के जन्म के समय पिता ने गोद में लेने से कर दिया था इंकार, मां बन गई थी साध्वी | Patrika News

Govinda के जन्म के समय पिता ने गोद में लेने से कर दिया था इंकार, मां बन गई थी साध्वी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 16, 2021 10:10:51 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

बॉलीवुड में गोविदा एक बड़े स्टार के रूप में जाने जाते है उन्होने काफी कम उम्र से ही अपने अभिनय का ढंका बजाकर दमदार फिल्में दी हैं। पर्दे पर लोगों ने गोविंदा को खूब देखा और समझा होगा, लेकिन असल जिंदगी में उनके बारे में कम ही लोग कुछ जानते हैं।

govinda
govinda

नई दिल्ली। फिल्मी पर्दे में गोविदा(Govinda) ने कई शानदार फिल्में की है जिसमें उनके किरदार को हर किसी ने काफी सराहा है कभी वो बेटा बनकर माता पिता की सेवा करते नजर आए है तो कभी भाई बनकर पूरे घर जोड़ते दिखे है पारिवारिक फिल्मों के प्रति उनका लगाव काफी गहरा रहा है लेकिन यह बात बहुत कम ही लोग जानते होगें कि पारिवारिक फिल्मों से वो जितने जुड़े थे असल जिंदगी में वो अपने ही घर से नकारे भी गए थे। जी हां इस बात का खुलासा गोंविदा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान करते हुए बताया था कि जन्म के समय पिता ने गोद लेने से भी कर दिया था इंकार..

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.