scriptबॉलीवुड की हो रही बदनामी पर महाराष्ट्र सीएम Uddhav Thackeray ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘यह सहन नहीं किया जाएगा’ | CM Uddhav Thackeray Said Bollywood Infamy Will Not Tolerate | Patrika News

बॉलीवुड की हो रही बदनामी पर महाराष्ट्र सीएम Uddhav Thackeray ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘यह सहन नहीं किया जाएगा’

Published: Oct 16, 2020 01:00:06 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

महाराष्ट्र सीएम Uddhav Thackeray ने बॉलीवुड की बिगड़ती इमेज पर दिया बयान
बॉलीवुड इंडस्ट्री से लाखों लोगों रोज़गार मिलने की कही बात
बॉलीवुड को बदनाम करने की बताई साजिश

Maharashtra CM Uddhav Thackeray Said Bollywood Infamy Will Not Tolerate

Maharashtra CM Uddhav Thackeray Said Bollywood Infamy Will Not Tolerate

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद से बॉलीवुड सवालों के कटघरे में खड़ा हो चुका है। नेपोटिज्म, मूवी माफिया, और ड्रग कनेक्शन मुद्दों के बाद से पूरी इंडस्ट्री बदनाम हो चुकी है। यही नहीं केस को सपोर्ट करने के चलते महाराष्ट्र सरकार को भी अलोचनाओं का सामना करना पड़ा। मुंबई पुलिस से लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर केस की तरफ ठीक से ध्यान ना देने की बात कही। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री को बदनाम करने पर सीएम उद्धव ठाकरे ने अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए एक बयान दिया है।

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ‘तू’ कहने पर दर्ज हुई Kangana Ranaut के खिलाफ शिकायत, दफ्तर तोड़ने पर बनाया था वीडियो

Uddhav Thackrey

हिंदी सिनेमा जगत की तारीफ करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि “मुंबई को सांस्कृति राजधानी के तौर पर जाना जाता है। यही नहीं बॉलीवुड में ऐसी फिल्मों का निर्माण हो रहा है। जो हॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रही है। बॉलीवुड में बन रही फिल्मों के दीवाने केवल देश में ही बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिलते हैं। यही नहीं इस फिल्म इंडस्ट्री से लाखों लोगों को रोजगार प्राप्त होता है, लेकिन कुछ लोगों की वजह से इंडस्ट्री बदनाम हो रही है। जिस बात का बहुत ही अफसोस है। कुछ लोग बॉलीवुड को दूसरी जगह ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। जो बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें

Kangana Ranaut के मुंबई को POK कहने पर भड़की पाकिस्तानी जर्नलिस्ट, बोलीं- ‘हमारे यहां हीरोज के घर नहीं गिराए जाते’

आपको बता दें कुछ समय पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी। अभिनेत्री ने मुंबई में खुद ना सुरक्षित ना महसूस होने की बात भी कही थी। कंगना के इस बयान पर खूब बवाल हुआ था। जिसके बाद बीएमसी ने उनके दफ्तर को अवैध निर्माण के चलते तोड़ गिराया था। जिसके बाद से कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच एक कोल्ड वॉर जारी है। अक्सर कंगना ट्वीट के माध्यम से सरकार और ऊंचे पदों पर बैठे लोगों पर निशाना साधती हुई नज़र आती हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो