
Kapil Sharma talks on live chat with fans
नई दिल्ली। बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के मोस्ट फनी मैन कपिल शर्मा ( Comedian Kapil Sharma ) की कॉमेडी का हर कोई दीवाना है। टीवी पर आने वाला शो 'द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil Sharma Show ) का फैन हर कोई इंसान है। इन दिनों लॉकडाउन होने की वजह से शूटिंग रोक दी गई है। जिस वजह से दर्शकों को टीवी पर उनके पुराने शोज का ही रिपीट टेलिकॉस्ट देखने को मिल रहा है। ऐसे में उन्होंने अपने फैंस के संग गपशप करने का एक अच्छा तरीका खोज डाला।
कपिल ने अपने फैंस से बात करने के लिए 3 बजे लाइव चैट ( Kapil Sharma Live Chat ) करने की बात कही थी। तय किए गए समय के अनुसार कपिल लाइव चैट पर जैसे ही एक्टिव हुए वैसे ही उनके फैंस के सवालों की बाढ़ आ गई। उनके फैंस ने भी कपिल के अंदाज में ही कई दिलचस्प सवाल पूछ डाले। कपिल से लाइव चैट ( Live Chat ) के दौरान एक शख्स ने पूछा कि 'लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर में रहकर क्या सीखा? इस पर कपिल ने जवाब देते हुए कहा कि 'दिन चाहे कितना भी लंबा क्यों ना हो फिर भी कोई ना कोई काम हमेशा रह ही जाता है।' अपने डेली रुटीन ( Kapil Daily Routine ) के बारें में बताते हुए कपिल ने बताया कि 'इन दिनों वो घर में खाना,सोना और किताबों को पढ़ने और फिल्में देखने के साथ अपना टाइम पास कर रहे हैं।'
कपिल के एक फैन ने उनसे सवाल करते पूछा कि 'साल 2020 में आपका सबसे बेस्ट मोमेंट क्या है?' इस पर कपिल ने बेटी अनायरा शर्मा ( Kapil Daughter Anayara Sharma ) संग समय बिताने को सबसे बेस्ट मोमेंट बताया। इसी बीच एक यूजर ने उनसे उनकी वाइफ गिन्नी ( Kapil Sharma Wife Ginni ) को लेकर सवाल करते हुए कहा कि अगर कभी उन्हें टीवी के रियलिटी शो 'नच बलिए' ( Show Nach Baliye ) या फिर किसी भी शो में गिन्नी भाभी संग जाने का ऑफर आए तो वो क्या वो जाएंगे? इस पर कपिल अपने मस्ती भरे अंदाज में पहले तो कहते हैं कि 'आप ने बड़ा ही अच्छा सवाल पूछा है। उसके तुरंत बाद वो कहते हैं कभी नहीं।' कपिल शर्मा के इस लाइव चैट में कई सारे दिलचस्प सवालों के साथ मजेदार जवाब भी सुनने को मिले। अपने लाइव चैट में भी कपिल ने लोगों को खूब एंटरटेन किया।
Published on:
27 Apr 2020 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
