Comedian Raju Srivastava: नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस
Published: Sep 21, 2022 11:18:57 am
लोगों को हंसाने वाले और कॉमेडी के दुनिया के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) का दिल्ली एम्स में निधन हो गया है। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।


नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस
कॉमेडी के दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले बेहतरीन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने दिल्ली के एम्स (AIIMS) में आखिरी सांस ली। 10 अगस्त को वर्कआउट के दौरान उनको दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनको आनन फानन में दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद से ही उनकी हालत में उतार-चढ़ाव बना हुआ था। कभी उनकी हालत में सुधार आ रहा था, तो कभी उनकी हालत बेहद गंभीर हो जाया करती थी। अपनी इस जिंदगी और मौत की जंग में लोगों को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव सभी को रुला कर चले गए।