Comedian Raju Srivastava Received Phone Threat From Pakistan
नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ( Raju Srivastav ) और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष को पाकिस्तान की ओर से धमकी मिली है। जी हां, खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव के ही सहयोगी के फोन पर पाक से कॉल आया है। बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव को हिंदुत्व की राजनीति छोड़ने की बात कही गई है। वहीं राजू श्रीवास्तव का कहना है कि 5-6 साल पहले उन्हें धमकियां मिलती थीं, लेकिन इस बार उनके सहयोगी के नंबर पर यह धमकी दी गई है।
पाकिस्तान की तरफ से मिली धमकी पर राजू श्रीवास्तव का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा है कि 'उन्हें धमकी दी जा रही है। उन्हें फोन कॉल्स कर के कह रहे हैं कि वह उनका हाल लखनऊ के कमलेश तिवारी ( Kamlesh Tiwari ) जैसा कर देंगे। उनके बच्चों को मार देंगे। वह अपने देश प्रेम की बात करेंगे। जो उनका फर्ज भी है। बहुत सीधी-सी बात है कि उनके देश के किसान इस सर्दी में बैठे हुए हैं, तो यह देख वह परेशान होते हैं। हमारी सरकार जब गुडों का एनकाउंटर करती है, तो वह खुश होते हैं'।
आपको बतातें चलें कि राजू श्रीवास्तव पहले से सुर्खियों में बने हुए थे। वह अब कॉमेडी की दुनिया के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी काफी सक्रिय हैं। यही नहीं साल 2014 में उन्हें कानपुर से समाजवादी पार्टी के कोटे से लोकसभा का टिकट मिला तो लेकिन उन्होंने उसे तुरंत लौटा भी दिया था। जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए। राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अलावा स्वच्छ भारत मिशन से भी जुड़े हुए हैं।
Published on:
30 Dec 2020 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
