
नई दिल्ली। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्याीदा एक्टिाव रहने वाले अभिनेताओं में से एक हैं वो अक्सर सामाजिक मुद्दों को लेकर काफी जागरूक रहते हैं। और सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखने की भरपूर कोशिश भी करते हैं। वो अपने फैंस से रू-ब-रू होने के लिये हर तरह के मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त करके लोगों को जागरूक करते हैं।
लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें इंसानों की तुलना जानवरों से की है!
हालांकि इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है और पूरा देश घर के अंदर कैद होकर रह गया है। और इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिग बी नें पोस्ट में मजाक करते हुए लिखा है- कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद हमें अपने घरों से निकलने से पहले एक बार सोचने को मजबूर होना पड़ेगा। बिग बी ने लिखा, 'घर से काम करने की प्रक्रिया हर दिन फल देती है। और वह दिन भी जल्द आएगा कि जब सभी को घर से निकलने की अनुमति मिल जाएगी, तब लोग दरवाजे से बाहर निकलने से पहले यह जरूर सोचेंगे कि जाएं या नहीं। जिस तरह से एक जानवर को यदि सालों तक पिंजरे के अंदर बंद कर दिया जाए, फिर अचानक एक दिन उसे आजाद कर दिया जाए, को इसके बाद उसकी प्रतिक्रिया देखने लायक होती है। ऐसे में वह हैरानी से दरवाजे की ओर देखता है और बाहर निकलने में एक बार संकोच करता है।'
View this post on InstagramA post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
अमिताभ ने शेयर किया मजाकिया ट्वीट
बिग बी ने आगे कहा, 'हम सभी लोग एक ही समावेश में हैं और हमारी शिक्षा भी घर के अंदर रहकर शुरू हो चुकी है। सभी लोग अलग-अलग तरीके से कुछ ना कुछ काम सीखते नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने ट्विटर के माध्यम से इन बातों को बड़े ही मजाकिया तरीके से शेयर किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'अच्छा एक और बात तय है, जब फोन आए, तो ये भी नहीं कहा जा सकता कि साहेब घर पर नहीं हैं’।
Updated on:
21 Apr 2020 10:34 am
Published on:
21 Apr 2020 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
