28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई में फंसे सोनू निगम भारत आकर नहीं फैलाना चाहते हैं कोरोना वायरस, लिया वापस नहीं आने का फैसला

सोनू (Sonu Nigam) इन दिनों दुबई में हैं लेकिन उन्होंने वापस न आने का फैसला किया है ताकि कोरोना वायरस उनके परिवार वालों में न फैल जाए।  

2 min read
Google source verification
sonu_nigam.jpg

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में देखा जा सकता है। रोजाना हजारों लोगों की जान जा रही है। ऐसे में काफी वक्त पहले कई देश लॉकडाउन हो चुके हैं। ऐसे में जो लोग विदेश गए थे, वहीं फंस के रह गए हैं। उन्ही में से एक हैं बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam)। सोनू इन दिनों दुबई में हैं लेकिन उन्होंने वापस न आने का फैसला किया है ताकि कोरोना वायरस उनके परिवार वालों में न फैल जाए।

सोनू निगम एक महीने से दुबई (Dubai) में फंसे हुए हैं। और हाल ही में एक बातचीत में सोनू ने बताया कि वह अभी दुबई में रहेंगे। सिंगर ने कहा- "मैं करीब एक महीने से दुबई में हूं और मैं सोच रहा हूं कि मैं अभी भारत वापस न ही लौटूं। अगर मैं भारत आता हूं तो मैं अपने पिता और बाकी परिवार की जिंदगी को खतरे में डाल दूंगा। मैं वायरस को यहां तक पहुंचाने का एक जरिया बन जाऊंगा।"

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं भारत में यह वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 7900 से ज्यादा हो चुकी है। वहीं मौत का आंकड़ा 300 के पार जा चुका है। इस वक्त देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है जो कल यानि 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये लॉकडाउन आगे भी जारी रह सकता है।