
,,
नई दिल्ली। इस संकट की घड़ी में 130 करोड़ जनता के साथ पीएम मोदी कोरोना जैसी महामारी का डट कर मुकाबला कर रहे हैं, जनता का मनोबल हाई रखने की पूरी कोशिश भी कर रहे हैं, इसी कड़ी में उन्होंने रात 9 बजे, नौ मिनट के लिए दीया जलाने की बात कही थी, जिसके लिये पूरा देश समर्थन में उतार आया था। पूरा बॉलीवुड पीएम की अपील पर उनके साथ खड़ा नज़र आया। ऐसे अभिनेताओं में से विद्युत जामवाल भी हैं जिन्होंने मोमबत्ती जलाई, लेकिन जामवाल के मोमबत्ती जलाने का अंदाज़ अलहदा था।
View this post on InstagramA post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on
जामवाल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बिना मोमबत्ती को छूए उसे जलाते हैं, यह बात सुनने में हैरान कर सकती है, लेकिन वीडियो में यही नज़र आता है। इसके लिए विद्युत जामवाल ने भारत के प्राचीन मार्शल आर्ट 'कलरीपायट्टु' का सहारा लिया है।
View this post on InstagramI am always happy to spend time with these athletic creatures.. @helenanthonyofficial
A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on
विद्युत जामवाल ने वीडियो के साथ सभी के लिए एक संदेश भी लिखा, "कोरोना के खिलाफ भारत लड़ रहा है, घर पर रहें, सुरक्षित रहें"। इसके आगे उन्होंने लिखा कि "कलरीपायट्टु कहता है कि एक ही चीज को करने के लाखों तरीके हैं, सभी को ट्राय कीजिए, आइसोलेशन के साथ कोरोना भगाओ।" विद्युत जामवाल का भारतीय मार्शल आर्ट के माध्यम से मोमबत्ती जलाना लोगों को काफी पसंद आया।
जामवाल के फैंस वीडियो पर जमकर कमेंट के साथ तारीफ भी कर रहे हैं।
Updated on:
07 Apr 2020 11:26 am
Published on:
07 Apr 2020 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
