
Crime Branch Will Sent Summon To Hrithik Roshan In Kangana Mail Case
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) जितना अपने ट्विट्स तो लेकर विवादों में रहती हैं। उतना ही वह अपने अफेयर्स को लेकर भी छाईं रहती हैं। फिर चाहे उनका रिश्ता अध्ययन सुमन ( Adhyayan Suman ) संग हो या फिर सुपरस्टार ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) संग। एक वक्त था जब इंडस्ट्री में ऋतिक और कंगना के अफेयर्स के खूब चर्चें हुआ करते थे। लेकिन कुछ समय बाद ही कपल में घमासान युद्ध देखने को मिला। जिसने सबके सामने दोनों के रिश्ते की सच्चाई खोल कर रख दी। जहां एक ओर ऋतिक कंगना अपने रिश्तों पर चुप्पी साधे बैठे रहे वहीं दूसरी कंगना ने खुद ही अपने रिलेशनशिप की सारी पोल खोल डाली। दोनों ने ही एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
कंगना संग विवाद होने पर ऋतिक ने कहा था कि 'कंगना की ईमेल आईडी से उन्हें साल 2013-14 में एक नहीं बल्कि कई मैसेज आए थे।' वहीं अब खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि इस पूरे मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच को आगे बढ़ते हुए एक्टर को समन भेजने भेज सकती है। बताया जा रहा है कि साल 2016 में कंगना रनौत से जुड़े एक ई-मेल केस यह समन भेजा जा रहा है। आपको बता दें इससे पहले इस मामले की जांच साइबर पुलिस कर रही थी। जिसके चार साल इस केस को ट्रांसफर कर दिया गया।
ऋतिक और कंगना की लव स्टोरी की बात करें तो फिल्म 'कृष 3' ( Krish 3 ) की शूटिंग के सेट से दोनों के बीच प्यार होना शुरू गया था। खबरों की मानें तो बताया जाता है कि सेट पर ही कपल के बीच नज़जीकियां बढ़ने लगी थी। वहीं एक इंटरव्यू में कंगना ने साफ बताया था कि कैसे ऋतिक उनके बर्थडे पार्टी पर खुलकर नाचे थे। वहीं बाद में उन्होंने शादी करने से मना कर दिया था। वहीं ऋतिक का कहना था कि कंगना मानसिक तौर पर बीमार हैं।
Published on:
25 Feb 2021 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
