
Critics Unite
फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड और मोशन कंटेंट ग्रुप ने अपने पहले क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड्स का ऐलान कर दिया है जो भारतीय सिनेमा की विविधता का जश्न मनाता है। क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट फिल्म अवार्ड्स में सफलता के बाद, फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड एंड मोशन कंटेंट ग्रुप ने एक बार फिर से क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड्स पेश करने के लिए हाथ मिलाया है। आपको बता दें कि यह आठ प्रमुख भाषाओं में फिल्म निर्माण के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के बाद एकमात्र खिताब है।
यह पुरस्कार हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म को दिया जाएगा। दिसंबर 2018 में, फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड एंड मोशन कंटेंट ग्रुप ने अपनी तरह के क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट फिल्म अवार्ड्स में से एक की घोषणा करने के लिए सहयोग किया था।
एफसीजी की चेयरपर्सन अनुपमा चोपड़ा ने कहा, 'एफसीजी भारत में फिल्म समीक्षकों का पहला पंजीकृत निकाय है। हमारे पास प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल से आलोचक हैं और हमारी राय अकेले ट्विटर पर 32 लाख सहित लाखों लोगों तक पहुंचती है। भारतीय सिनेमा में बेहतरीन प्रतिभाओं को सम्मानित करने और जश्न मनाने के लिए पहले क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड्स की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है।
Published on:
03 Apr 2019 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
