27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दबंग 3’ का नया गाना ‘हबीबी के नैन’ हुआ रिलीज़, गाने में रोमांस करते नज़र आएंगे चुलबुल पांडे और रज्जो

'दबंग 3' मूवी का नया गाना 'हबीबी के नैन' हुआ रिलीज़ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दबंग 3 होगी रिलीज़

less than 1 minute read
Google source verification
"danbangg 3' new song is out

"danbangg 3' new song is out

नई दिल्ली। आजकल हर खबर में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग 3 ही छाई हुई है। बैक टू बैक इस फिल्म के गाने रिलीज़ हो हो रहे है। 'दबंग 3' (Dabangg 3) का एक और गाना 'हबीबी के नैन (Habibi Ke Nain)’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान का रोमांटिक अंदाज दिखाई दे रहा है। खास बात ये कि 'दबंग 3' के और गानों की तरह ये इस गाने का भी केवल ऑडियो ही आया है। फैंस के लिए सलमान खान जल्द ही सभी गानों के वीडियो भी रिलीज़ करेंगे।

सलमान खान ने 'डायलॉग्स राइटर्स' के लिए निकाली वैंकेसी, इस तरह करें अप्लाई

'दबंग' फिल्म के पहले और दूसरें पार्ट के सभी गाने आज भी लोगों के मुंह से सुनाई देते हैं। 'दबंग 3' से लोगों की बड़ी उम्मीदें हैं। आपको बता दें कि दबंग 3 प्रभुदेवा इस फिल्म के निर्देशक हैं और ये फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमान , अरबाज खान और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है। 'दबंग 3' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।