
"danbangg 3' new song is out
नई दिल्ली। आजकल हर खबर में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग 3 ही छाई हुई है। बैक टू बैक इस फिल्म के गाने रिलीज़ हो हो रहे है। 'दबंग 3' (Dabangg 3) का एक और गाना 'हबीबी के नैन (Habibi Ke Nain)’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान का रोमांटिक अंदाज दिखाई दे रहा है। खास बात ये कि 'दबंग 3' के और गानों की तरह ये इस गाने का भी केवल ऑडियो ही आया है। फैंस के लिए सलमान खान जल्द ही सभी गानों के वीडियो भी रिलीज़ करेंगे।
'दबंग' फिल्म के पहले और दूसरें पार्ट के सभी गाने आज भी लोगों के मुंह से सुनाई देते हैं। 'दबंग 3' से लोगों की बड़ी उम्मीदें हैं। आपको बता दें कि दबंग 3 प्रभुदेवा इस फिल्म के निर्देशक हैं और ये फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमान , अरबाज खान और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है। 'दबंग 3' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Published on:
14 Nov 2019 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
