1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान ने बढ़ाई रणबीर-आलिया की मुश्किलें, उठाया ऐसा कदम कि हो सकता है ‘लव बर्ड’ को बड़ा नुकसान

गौरतलब है कि बहुत ही जल्द सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' ( Bharat ) का प्रमोशन शुरू करने वाले हैं।

2 min read
Google source verification
dabangg-3-release-date-confirmed-release-on-christmas

dabangg-3-release-date-confirmed-release-on-christmas

सलमान खान ( Salman Khan ) ने अपनी मचअवेटेड फिल्म 'दबंग 3' ( Dabangg 3 ) की रिलीजिंग डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 20 दिंसबर को रिलीज हो रही है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थी कि 'दबंग' की वजह से 'ब्रह्मास्त्र'( Brahmastra ) की रिलीजिंग डेट को थोड़ा खिसकाया जा सकता है। हालांकि अब सलमान खान ने फिल्म की रिलीजिंग डेट की घोषणा कर यह साफ कर दिया है कि यह फिल्म रणबीर कपूर- आलिया भट्ट स्टारर Brahmastra से सीधे मुकाबला करेगी।

सलमान खान ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'चुलबुल वापस आ गया है। ...#Dabangg3 इस फोटो में चुलबुल पांडे का पुलिस की वर्दी और badge दिखाई दे रहा है।'

इसी बीच खबरों में यह भी च ल रहा है कि करण जौहर अपनी फिल्म Brahmastra के रिलीजिंग डेट में बदलाव करने का मन बना रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर केआरके के ट्वीट पर विश्वास करें तो करण अब अपनी फिल्म को 27 दिंसबर को रिलीज करेंगे। भले ही करण अपनी फिल्म को कुछ दिन बाद रिलीज कर लें लेकिन अब सलमान की भारत Brahmastra के कलेक्शन पर कुछ फर्क तो जरुर डालेगी।