
दबंग 3 : सलमान खान फैंस को देंगे खास सरप्राइज, इस बार इस अलग अंदाज में रिलीज होंगे फिल्म के गाने
बॅालीवुड स्टार सलमान खान ( salman khan ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' ( dabangg 3 ) को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था और अब भाईजान ने अपने फैंस के लिए एक और सरप्राइज की तैयारी कर ली है। सलमान अब हर तीन दिन में 'दबंग 3' के गाने रिलीज करेंगे।
बता दें फिल्म में चुलबुल पांडे के युवा किरदार को भी दिखाया जाएगा। इसके लिए सलमान ने जिम में खूब मेहनत कर अपना वजन घटाया है। दबंग 3 में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा ( sonakshi sinha ) , अरबाज खान ( arbaaz khan ) और नवाब शाह जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे।
फिल्म में सुपरस्टार किच्चा सुदीप बल्ली का रोल निभा रहे हैं वहीं दिग्गज स्टार विनोद खन्ना ( vinod khanna ) के भाई प्रमोद खन्ना, सलमान के पिता के रोल में नजर आएंगे। 'दबंग 2' के 7 साल सलमान खान फिल्म का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा ( prabhu deva ) ने किया है।
Published on:
31 Oct 2019 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
