scriptdaler mehndi song tunak tunak tun became big hit song in south korea h | दक्षिण कोरिया में Daler Mehndi का ‘तुनक तुनक तुन’ बना बड़ा हिट गाना, कहा- मैं फेक व्यूज और लाइक्स में विश्वास नहीं करता | Patrika News

दक्षिण कोरिया में Daler Mehndi का ‘तुनक तुनक तुन’ बना बड़ा हिट गाना, कहा- मैं फेक व्यूज और लाइक्स में विश्वास नहीं करता

locationनई दिल्लीPublished: Jan 27, 2021 05:18:46 pm

Submitted by:

Neha Gupta

  • दलेर मेहंदी का गाना तुनक तुनक तुन दक्षिण कोरिया में बना बड़ा हिट
  • गाने के हिट होने पर दलेर मेहंदी ने जताई खुशी
  • कहा- मैं फेक व्यूज और लाइक्स में भरोसा नहीं करता

Daler Mehndi
Daler Mehndi

नई दिल्ली | पंजाबी गायक दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) का लोगों में एक अलग ही क्रेज आज भी देखने को मिलता है। उनके गाए गानों के बिना कोई भी पार्टी पूरी नहीं होती है। दलेर मेहंदी ने बॉलीवुड को भी ऐसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं कि लोग उसपर खूब झूमते हैं। हाल ही में दलेर मेहंदी ने लोगों की बड़ी रिक्वेस्ट के बाद अपना नया गाना इश्क नचवे रिलीज किया है। इसी को लेकर दलेर मेहंदी ने बॉलीवुड में गानों के ट्रेंड को लेकर कहा कि आज का दौर बहुत बदल चुका है। उन्होंने फेक व्यूज पर भी बात की और उनके गाने तुनक तुनक तुन के दक्षिण कोरिया में हिट होने को लेकर इसके पीछे की वजह बताई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.