21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dalip Tahil Jail: दलीप ताहिल को हुई जेल, 5 साल बाद ड्रंक एंड ड्राइव मामले में आया बड़ा फैसला

Dalip Tahil: बॉलीवुड के एक्टर दलीप ताहिल को जेल की सजा सुनाई गई है, कोर्ट ने उन्हें 2018 में हुए एक्सीडेंट में दोषी पाया है।

2 min read
Google source verification
dalip_tahil_jail.jpg

दलीप ताहिल को हुई जेल

Dalip Tahil Jail: बॉलीवुड एक्टर दलीप ताहिल ने 2018 में नशे की हालत में एक एक्सीडेंट किया था जिस पर कोर्ट ने आज फैसला सुनाया है 65 साल के दलीप ताहिल को ड्रंक एंड ड्राइविंग केस में 2 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है दलीप ने नशे में धुत होकर एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी थी। इसमें एक महिला भी घायल हुई थी। कोर्ट ने ये बड़ा फैसला डॉक्टर की रिपोर्ट को देखते हुए सुनाया है।

इन सबूतों को देखते हुए कोर्ट ने सुनाया फैसला (Dalip Tahil Sentenced)
बता दें, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर ने जो टेस्ट किए थे उनमें पाया गया था कि एक्टर उस समय काफी नशे में थे वह सही से चल भी नहीं पा रहे थे और सही से बोल भी नहीं पा रहे थे, यह सब देखते हुए मजिस्ट्रेट की अदालत ने अभिनेता दलीप ताहिल को दोषी ठहराया है और दो महीने के साधारण कारावास की सजा सुनाई।


एक्सीडेंट कर घटना से फरार हुए थे अभिनेता

इस पूरे मामले को लगभग 5 साल हो चुके हैं यह साल 2018 का है। उस समय एक्टर दलीप ताहिल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था उन पर नशे में गाड़ी चलाने और कार से एक ऑटो को टक्कर मारने का आरोप लगा था। हादसे में ऑटो में सवार महिला घायल हुई थी। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था। लेकिन केस चलता रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो को टक्कर मारने के बाद दिलीप मौके से फरार हो गए थे।