
saif ali khan
बॉलीवड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लाल कप्तान' (Lal Kaptaan) में अपने लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में वे नागा साधु (Naga Sadhu) के किरदार में नजर आएंगे। उनका लुक चर्चा का विषय बना हुआ है। सैफ के इस लुक को दर्शन येवालेकर ने तैयार किया है। बता दें कि दर्शन वही शख्स हैं, जिन्होंने फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर सिंह को अलाउद्दीन खिलजी का लुक दिया था।
दर्शन का कहना है कि सैफ को नागा साधु का लुक देना आसान नहीं था। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान दर्शन ने कहा, 'नागा साधु वह आदमी है जो सामाजिक जीवन सहित सभी चीजों का त्याग देता है। ये साधु हमेशा राख से ढंके रहते हैं, जो एक सफेद पाऊडर के जैसे होता है।'
साथ ही उन्होंने कहा, 'चूंकि वे ईश्वर के मार्ग का अनुसरण करते हैं, वे अपने बारे में नहीं सोचते हैं। वे कभी अपने बाल या दाढ़ी नहीं काटते हैं। ऐसे में जटाओं का होना स्वाभाविक है। यहीं से इस लुक के लिए प्रेरणा मिली।'
Published on:
17 Oct 2019 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
