25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रकुल प्रीत सिंह ने ‘दे दे प्यार दे’ स्टार को उम्र को लेकर मारा ताना, हरकतों को लेकर कही ये बात

20 सेकंड लंबे इस डायलॉग प्रोमो की शुरुआत आयशा (रकुल) के आशीष (अजय देवगन) को ताना मारने से होती है....

2 min read
Google source verification
rakul preet

rakul preet

बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दे दे प्यार दे' को लेकर चर्चा में है। रकुल के अलावा इस मूवी में अजय देवगन और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में फिल्म 'दे दे प्यार दे' का डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है। इसमें रकुल प्रीत सिंह, अजय को ताने मारते हुए नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा हैं।

20 सेकंड लंबे इस डायलॉग प्रोमो की शुरुआत आयशा (रकुल) के आशीष (अजय देवगन) को ताना मारने से होती है। रकुल कहती हैं कि शक्ल से शादीशुदा और हरकतों से डिवॉर्सी लगते हो, ऐज क्या है? जिस पर अजय पलट कर कहता है कि चार दिन पहले 25 का हुआ है। इसके बाद अजय बॉक्सिंग रिंग में नजर आते हैं







रिंग में अजय को देख रकुल कहती है कि इतना परफॉर्मेंस प्रेशर मत डालो खुद पर, बड़े-बुजुर्ग कहते हैं शौक उम्र देखकर पालने चाहिए। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस मूवी में पहली बार अजय और रकुल एक साथ नजर आएंगे। फिल्म 'दे दे प्यार दे' 17 मई 2019 को रिलीज होने वाली है।