27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस स्कूल के Mid Day Meal में मिला मरा हुआ चूहा, लापरवाही पर भड़की ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

मिड डे मील (Mid Day Meal) की दाल में मरा हुआ चूहा कई बच्चों और शिक्षकों की तबीयत खराब बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का फूटा गुस्सा

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Dec 04, 2019

mid day meal

नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के एक स्कूल के खाने में मरा हुआ चूहा पाया गया। दरअसल, मंगलवार को स्कूल के मिड डे मील (Mid Day Meal) की दाल में मरा हुआ चूहा मिला जिसकी वजह से कई बच्चों और शिक्षकों की तबीयत खराब हो गई। ऐसा नहीं है कि इस तरह की खबर पहली बार देखने को मिली है। इससे पहले भी स्कूलों में मिलने वाले मिड डे मील के खाने में कई तरह की चीज़े पाई जा चुकी हैं। एक बार से फिर से इस तरह की खबर आने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का गुस्सा फूट पड़ा है।

दरअसल, जब तक खाने में चूहे के पाए जाने की जानकारी मिली तब तक कई बच्चे और स्टाफ खाना खा चुका था। स्कूल में इस तरह की लापरवाही पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं। अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने एक मीडिया पर्सन के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा- यूपी से कुछ और खबरें। ऋचा के इस ट्वीट पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं और यूपी के स्कूलों में लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे हैं। ऋचा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि ये घटना मुज़फ्फरनगर के जनता इंटर कॉलेज की है। फिलहाल बिमार पड़े बच्चों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं डीएम ने मिड डे मील सप्लाई करने वाले NGO पर FIR दर्ज करने का आदेश दे दिया है। मिड डे मील योजना के तहत 6 से 8वीं कक्षा तक के छात्रों को रोज स्कूल में भोजन दिया जाता है। आए दिन इस तरह की घटना सामने आने के बाद परिजन काफी डरे हुए हैं। हाल ही में सोनभद्र के एक स्कूल में 85 बच्चों को एक दूध में पानी मिलाकर पिलाए जाने का वीडियो सामने आया था।