27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब राज कपूर जूझ रहे थे पैसों की तंगी से, तब नरगिस ने बेच दी थी अपनी सबसे कीमती चीज

Nargis Dutt ने Raj Kapoor के साथ नरगिस ने 16 फिल्में कीं जिनमें से कई हिट भी साबित हुईं।  

2 min read
Google source verification
Nargis

Nargis

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस Nargis Dutt की आज पुण्यतिथी ( Death Anniversary ) है। नरगिस न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि खूबसरती के लिए भी जानी जाती थीं। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उनकी पहली फिल्म 'तलाश-ए-इश्क' थी। इसके बाद उन्हें सही मायने में पहचान फिल्म 'मदर इंडिया', 'आवारा', 'श्री 420', 'चोरी-चोरी' और 'बरसात' जैसी फिल्मों से। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनके बारे में कुछ खास बातें...

नरगिस ने इंडस्ट्री में वैसे तो कई हिट फिल्मे दी हैं। लेकिन खास बात ये है कि उन्होंने Raj Kapoor r के साथ नरगिस ने 16 फिल्में कीं जिनमें से कई हिट भी साबित हुईं। ये बात कम लोग ही जातने हैं कि जब राज कपूर के साथ फिल्में करते हुए दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। उस दौरान जब राज कपूर पैसों की तंगी से जूझ रहे थे तब नरगिस ने अपनी सोने की चूडि़यां बेंच कर पैसे दिए थे।

दोनों की प्यार की चर्चा पूरी इंडस्ट्री में थी। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। कई सारी मिसअंडरस्टैंडिंग के चलते दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं जिस वजह से दोनों अलग हो गए। लेकिन राज कपूर कभी नरगिस को भुला नहीं पाए थे।