
Deepak Dobriyal
नई दिल्ली: बॉलीवुड के बेहद ही उम्दा कलाकार दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। अपनी एक्टिंग से दीपक ने कई लोगों का दिल जीता है। उन्होंने ओमकारा, तनु वेड्स मनू, तनु वेड्स मनू रिटर्न्स, और हिंदी मीडियम जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें कभी इन फिल्मों के पोस्टर्स में जगह नहीं मिली है। ऐसे में अब दीपक डोबरियाल ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपना दर्द बयां किया है।
दीपक डोबरियाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Deepak Dobriyal Instagram) पर कई फिल्मों के पोस्टर साझा किए। जिसमें ओमकारा, गुलाल तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, हिंदी मीडियम और शोर्य जैसी फिल्मों के पोस्टर्स शामिल थे। इन पोस्टर्स के साथ दीपक ने कहा कि वह इन फिल्मों में थे लेकिन पोस्टर में नहीं।
View this post on Instagramposter me nahi tha,,par main bhi tha is film me. kisi ko nazar aaya??🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
A post shared by Deepak Dobriyal (@deepakdobriyal1) on
सबसे पहले दीपक डोबरियाल ने फिल्म का ओमकारा का पोस्टर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, पोस्टर में नहीं था, पर मैं भी था इस फिल्म में। किसी को नजर आया? इसके बाद दीपक डोबरियाल ने फिल्म गुलाल का पोस्टर शेयर किया और लिखा, इस फिल्म में भी था मैं... पर फिल्म का नाम भूल गया। इसमें भी कुछ किया था मैंने। किसी को याद है? क्या फिल्म थी और क्या काम था मेरा?
दीपक डोबरियाल ने उसके बाद हिंदी मीडियम फिल्म का पोस्टर डालते हुए कहा इस फिल्म में था पर कम लोगों को पता होगा। दीपक ने फिल्म शौर्य का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, इसमें भी था। हम ऐसे ही जिएं जा रहे हैं बिना शिकायत के। एक दरख्वास्त थी। हमारा काम वर्किंग स्टिल से भी चल जाएगा। अगली बार टैग करें तो वर्किंग स्टिल के साथ। दीपक डोबरियाल के ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
View this post on Instagramisme bhi tha par kam logon ko pata hoga. 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
A post shared by Deepak Dobriyal (@deepakdobriyal1) on
Published on:
30 Jul 2020 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
