scriptdeepak tijori was given competition to shahrukh aamir | सालो पहले शाहरुख-आमिर को टक्कर दे रहा यह अभिनेता जी रहा है गुमनाम जीवन, पहचानना भी हुआ मुश्किल | Patrika News

सालो पहले शाहरुख-आमिर को टक्कर दे रहा यह अभिनेता जी रहा है गुमनाम जीवन, पहचानना भी हुआ मुश्किल

locationनई दिल्लीPublished: Apr 19, 2022 10:35:59 am

Submitted by:

Sneha Patsariya

अपने ज़माने में दीपक तिजोरी बड़े बड़े अभिनेताओं को टक्कर देते थे, लेकिन वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि आज उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।

deepka.jpg
फिल्म ‘आशिकी’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले दीपक तिजोरी ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही। लीड कलाकार के अलावा दीपक तिजोरी ने कई फिल्मों में सहयोगी किरदार भी निभाया है, जिसमें उनकी चर्चा हीरो से भी ज्यादा होती थी। इतना ही नहीं, अपने ज़माने में दीपक तिजोरी बड़े बड़े अभिनेताओं को टक्कर देते थे, लेकिन वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि आज उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी ने बतौर लीड एक्टर फिल्म में भले ही कम जगह बनाई हो।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.