
deepika gift ranveer surprised
बीते 5 जनवरी को बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा दीपिका पादुकोण ने अपना 32वां बर्थडे सेलिबे्रट किया है। दीपिका ने अपना बर्थडे श्रीलंका में बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के साथ सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर बताया जा रहा है कि रणवीर के घर वालों ने दीपिका को एक डायमंड रिंग भी भेट की है। अभी कुछ समय पहले ही दीपिका देश वापस लौटी हैं और इसके ठीक बाद कुछ ऐसा हो गया जिसने उनके बॉयफ्रेंड समेत सबको चौका दिया।
दरअसल दीपिका के एक ट्वीट करके ये बात बोल दी है कि रणवीर नहीं बल्कि किसी और ने दिया है उन्हें उनके बर्थडे का सबसे बड़ा गिफ्ट। ना सिर्फ इस बार का बल्कि उनकी जिन्दगी का सबसे बड़ा गिफ्ट। दीपिका के इस ट्वीट के साथ ही सभी हक्के बक्के रह गए कि आखिर किसने दीपिका को ऐसा गिफ्ट दे दिया है।
बता दें कि दीपिका के एक अरब फैन्स क्लब ने लोगों के लिए दीपिका के नाम पर पानी पीने के एक अनूठा इंतजाम किया है। इस फैन्स क्लब ने चंदा बटोर कर दीपिका के नाम से एक हैंडपंप का इंतजाम किया है। जिससे लोग वहां से पानी भर सके। गौरतलब है कि अरब देशों में पानी को लेकर काफी दिक्कत रहती है उस सूरत में दीपिका के जन्मदिन के अवसर पर ये पूरे गांव के लिए ही बहुत ही बड़ा तौहफा है।
दीपिका ने इस गिफ्ट के बारे में लिखा है कि- जिस तरह से आप लोग दुनिया को एक अच्छी जगह बनाने के लिए कोशिश कर रहें हैं उससे मेरा दिल ही भर आया है। ये मेरे लिए बेस्ट बर्थडे गिफ्ट है जिसपर मुझे बहुत ही गर्व है।
बता दें कि जल्द ही दीपिका पादुकोण की फिल्म पदमावत 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म पैडमेन से टकराने को तैयार है। फिल्म से काफी उम्मीदें है। माना जा रहा है कि विवादों से मिली पब्लिसिटी से फिल्म के बॉक्सऑफिस पर अच्छा कारोबार करने की उम्मीद है।
Updated on:
09 Jan 2018 07:24 pm
Published on:
09 Jan 2018 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
