11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका को मिला ऐसा अनोखा गिफ्ट…बॉयफ्रेंड रणवीर भी रह गए हक्के बक्के

खुद दीपिका ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है ये जानकारी

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jan 09, 2018

deepika gift ranveer surprised

deepika gift ranveer surprised

बीते 5 जनवरी को बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा दीपिका पादुकोण ने अपना 32वां बर्थडे सेलिबे्रट किया है। दीपिका ने अपना बर्थडे श्रीलंका में बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के साथ सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर बताया जा रहा है कि रणवीर के घर वालों ने दीपिका को एक डायमंड रिंग भी भेट की है। अभी कुछ समय पहले ही दीपिका देश वापस लौटी हैं और इसके ठीक बाद कुछ ऐसा हो गया जिसने उनके बॉयफ्रेंड समेत सबको चौका दिया।

हॉलीवुड में बजा भारतीय ढंका, इस एक्टर ने दी विदेशियों को मात..

दरअसल दीपिका के एक ट्वीट करके ये बात बोल दी है कि रणवीर नहीं बल्कि किसी और ने दिया है उन्हें उनके बर्थडे का सबसे बड़ा गिफ्ट। ना सिर्फ इस बार का बल्कि उनकी जिन्दगी का सबसे बड़ा गिफ्ट। दीपिका के इस ट्वीट के साथ ही सभी हक्के बक्के रह गए कि आखिर किसने दीपिका को ऐसा गिफ्ट दे दिया है।

नागिन को लेकर भड़की एकता..बोला कुछ ऐसा कि दंग रह गए लोग

बता दें कि दीपिका के एक अरब फैन्स क्लब ने लोगों के लिए दीपिका के नाम पर पानी पीने के एक अनूठा इंतजाम किया है। इस फैन्स क्लब ने चंदा बटोर कर दीपिका के नाम से एक हैंडपंप का इंतजाम किया है। जिससे लोग वहां से पानी भर सके। गौरतलब है कि अरब देशों में पानी को लेकर काफी दिक्कत रहती है उस सूरत में दीपिका के जन्मदिन के अवसर पर ये पूरे गांव के लिए ही बहुत ही बड़ा तौहफा है।

दीपिका ने इस गिफ्ट के बारे में लिखा है कि- जिस तरह से आप लोग दुनिया को एक अच्छी जगह बनाने के लिए कोशिश कर रहें हैं उससे मेरा दिल ही भर आया है। ये मेरे लिए बेस्ट बर्थडे गिफ्ट है जिसपर मुझे बहुत ही गर्व है।

बता दें कि जल्द ही दीपिका पादुकोण की फिल्म पदमावत 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म पैडमेन से टकराने को तैयार है। फिल्म से काफी उम्मीदें है। माना जा रहा है कि विवादों से मिली पब्लिसिटी से फिल्म के बॉक्सऑफिस पर अच्छा कारोबार करने की उम्मीद है।