
Deepika Padukone
बॉलीवुड के 'रॉयस्टार' रणबीर कपूर और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगी। इस जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। दोनों साथ में 'ये जवानी है दीवानी', 'बचना ए हसीनों' और 'तमाशा' जैसी फिल्में दे चुके हैं। रणबीर और दीपिका ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त रहे हैं। हाल ही रणबीर और दीपिका एक कमर्शियल एड के लिए साथ नजर आए थे।
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, लव रंजन की फिल्म में यह जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपनी केमिस्ट्री का जादू बिखेरते हुए नजर आ सकती हैं। इस फिल्म में अजय देवगन का भी अहम रोल होगा। बताया जा रहा है कि यह एक्शन थ्रिलर फिल्म साल के अंत में फ्लोर पर जा सकती है। दीपिका फिलहाल अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में बिजी है जिसे दिल्ली में शूट किया जा रहा है।
इसके अलावा अजय देवगन 'तानाजी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं रणबीर 'ब्रहास्त्र' और 'शमशेरा' जैसी फिल्मों के चलते बिजी चल रहे हैं। ऐसे में ये फिल्म साल के अंत में ही फ्लोर पर जाएगी जब सभी सितारे अपनी कमिटमेंट्स से फ्री हो जाएंगे।
Published on:
31 Mar 2019 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
