25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैंगओवर उतारने के लिए दीपिका पादुकोण हमेशा बैग में रखती हैं ये खास चीज

दीपिका पादुकोण की गिनती गॉर्जियस एक्ट्रेसेस में की जाती है। न सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि उन फैशन सेंस सभी को दीवाना बना देता है। इसके साथ ही दीपिका काफी चिल भी रहती हैं। वो अक्सर पार्टीस करती देखी जाती हैं। हम सभी को उनसे जुड़ी चीजों को जानने की उत्सुकता होती है।

2 min read
Google source verification
deepika padukone carries these tablets in bag to get rid of hangover

deepika padukone carries these tablets in bag to get rid of hangover

हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वो अपने बैग में क्या क्या रखती हैं। इसके साथ ही उन्होंने से भी बताया कि वो हैंगओवर उतारने के लिए बैग में एक खास चीज रखती हैं। वोग इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में दीपिका ने 'What's in my bag' सेशन में दिखाया कि वो अपने बैग में क्या क्या कैरी करती हैं।

दीपिका ने इस सेशन के दौरान बताया कि वो बैग में पेंसिल-डायरी भी रखती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि ये उनके लिए बहुत जरूरी हैं। इसके अलावा दीपिका हमेशा अपने बैग में सेफ्टी पिन्स और बैंडेज भी कैरी करती हैं।

इसके साथ जो मजे वाली बात ये है कि दीपिका इन सब चीजों के साथ बैग में हैंगओवर उतारने की दवा रखती हैं। इस दवा का नाम Alka Seltzer है। ये टेबलेट हैंगओवर के लक्षणों को कम करती है, जैसे सिर दर्द, बदन दर्द आदि।

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण हर बार की तरह इस बार के 75वें कान फिल्म फेस्टिवल में शिकरत करने पहुंची। कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में दीपिका ने इस बार बतौर जूरी सदस्य एंट्री ली। दीपिका का नाम बॉलीवुड की उन तमाम मशहूर अदाकाराओं के साथ शामिल हो गया, जिन्होंने इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर्स हिस्सा लिया हो।

कांस से एक्ट्रेस के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कांस के दौरान सभी की निगाहें इनपर थीं। इनके लुक की खूब सराहना हुई। उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में दीपिका ऑरेंज आउटफिट में नजर आईं। दीपिका ने इस लुक को लाइट मेकअप और मेसी बन से कंप्लीट किया था। दीपिका इन फोटोज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।