
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में बिज़ी हैं। इसी कड़ी में वो डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' में पहुंची थी जहां से उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दीपिका रोती हुईं दिखाई दे रही हैं। दरअसल, शो के कंटेस्टेंट्स ने उनके सॉन्ग पर परफॉर्म किया जिसे देखकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) रोने लगती हैं। इस दौरान वो काफी इमोश्नल हो जाती हैं।
डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 5 (Dance Plus 5)' में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) प्रतिभागियों के परफॉर्मेंस देख काफी इमोश्नल हो जाती हैं। इसके बाद दीपिका कहती हैं- मैंने आज तक कभी अपने पूरे करियर के बारे में सोचा नहीं है। बस काम करती गई, करती गई और आज मुझे आप लोगों के जरिये यह जानने का मौका मिला कि जो मैं आप लोगों के लिए काम करती रही वह सही रहा। उन्होंने सभी कंटेस्टेंट की सराहना की और कहा कि मेरे अब तक के काम की झलक देखने को मुझे ये मौका मिला इसके लिए आप सभी को धन्यवाद।
बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इसे मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर बेस्ड है। दर्शकों ने फिल्म 'छपाक' के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है।
Published on:
27 Dec 2019 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
