
deepika padukone
दीपिका पादुकोण Deepika Padukone की फिल्म 'छपाक' Chhapaak का ट्रेलर 10 दिसंबर को रिलीज होगा। फिल्म में डिंपल गर्ल एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में हैं। फिल्म के पोस्टर देखने के बाद से ही लोगों में फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। हाल ही दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में बताया कि ट्रेलर कब रिलीज होगा।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो फोटो और कुछ सेकंड का वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ ही उन्होंने लिखा है, 'छपाक का ट्रेलर 10 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।' दीपिका ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पानी ही पानी नजर आ रहा है और बीच में लिखा हुआ है ट्रेलर 10 दिसंबर को रिलीज होगा। इसी दिन दुनियाभर में मानवाधिकार दिवस world human rights day मनाया जाएगा।
गौरतलब है कि दीपिका ने इसी साल 25 मार्च को फिल्म का पोस्टर जारी किया था जो लोगों को काफी पसंद आया था। उनकी यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। जिनके चेहरे पर तेजाब से हमला हुआ था।
Updated on:
09 Dec 2019 02:23 pm
Published on:
09 Dec 2019 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
