1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्स-ब्वॅायफ्रेंड रणबीर के पिता का हालचाल पूछने न्यूयॅार्क पहुंची दीपिका, मां नीतू ने खुश होकर दिया ये खास तोहफा

Deepika Padukone हाल में न्यूयॉर्क पहुंची जहां उन्होंने रणबीर कपूर के पिता एक्टर ऋषि कपूर से खास मुलाकात की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 13, 2019

एक्स-ब्वॅायफ्रेंड रणबीर के पिता का हालचाल पूछने न्यूयॅार्क पहुंची दीपिका, मां नीतू ने खुश होकर दिया ये खास तोहफा

एक्स-ब्वॅायफ्रेंड रणबीर के पिता का हालचाल पूछने न्यूयॅार्क पहुंची दीपिका, मां नीतू ने खुश होकर दिया ये खास तोहफा

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस Deepika Padukone हाल में न्यूयॉर्क में आयोज‍ित हुए इवेंट मेट गाला का हिस्सा बनी। इसी बीच वह बॅालीवुड स्टार Rishi Kapoor के हालचाल पूछने अस्पताल पहुंची। दीप‍िका के पहुंचने से ऋषि कपूर और Neetu Kapoor काफी खुश थे। इस खास पल की तस्वीरें नीतू कपूर ने सोशल मीड‍िया पर शेयर की। इस खुशी को नीतू कपूर और रणबीर कपूर की बहन र‍िद्ध‍िमा ने खास अंदाज में एक्सप्रेस किया।

दरअसल, रणबीर कपूर की बहन र‍िद्ध‍िमा ने दीप‍िका को एक खास ब्रेसलेट ग‍िफ्ट किया। एक्ट्रेस ने इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ल‍िखा, दुआएं और प्यार। नीतू कपूर ने सोशल मीड‍िया पर दीप‍िका संग ब‍िताए टाइम की कई तस्वीरें भी शेयर की थीं।

बता दें ऋषि कपूर काफी लंबे वक्त से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं। उनसे मिलने के लिए बॉलीवुड के कई स‍ितारे जाते रहते हैं। इनमें अनुपम खेर, करिश्मा कपूर, रणधीर कपूर, आमिर खान का नाम शामिल है।

ऋषि कपूर की बीमारी को लेकर बीते द‍िनों फिल्ममेकर राहुल रवैल ने खुलासा किया था कि ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे, लेकिन अब वे कैंसर फ्री हैं। गंभीर बीमारी से जंग लड़ने के बाद ऋषि कपूर ने पहली बार कबूल किया है कि उन्हें कैंसर था। एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कैंसर से अपनी जंग का अनुभव शेयर किया।