
deepika padukone
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में रणवीर सिंह से शादी की थी। इससे पहले वो रणबीर कपूर को डेट किया था। रणबीर के साथ रिश्ते में उन्हें धोखा मिला जिससे वो डिप्रेशन में चली गई थीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बीती जिंदगी, एक्स बॉयफ्रेंड और ब्रेकअप को लेकर खुलकर बातचीत की।
हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि उनके लिए सेक्स मतलब फिजिकल अटैचमेंट नहीं बल्कि इसमें इमोशन्स भी जुड़े रहते हैं। उन्होंने कभी किसी को चीट नहीं किया है अगर उनको धोखा दिया जाएगा तो वह क्यों किसी रिलेशनशिप में रहेगी। उन्होंने कहा कि इससे तो अच्छा कि सिंगल रहा जाए। एक्ट्रेस ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि वह इतनी 'बेवकूफ' थी कि उसे दूसरा मौका भी दिया क्योंकि उसने मुझसे भीख मांगी थी और कई मिन्नतें की थीं। लेकिन उन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था।
दीपिका ने फिर आगे कहा कि उसने जब पहली बार चीट किया था एक्ट्रेस को लगा कि इस रिलेशन या फिर मुझमें कोई दिक्कत होगी। लेकिन जब किसी को आदत हो जाती है तो वह फिर वही करता है। मैंने अपने रिलेशनशिप में बहुत कुछ दिया था, बदलते में मुझ कुछ भी हासिल नहीं हुआ। वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका की पिछली फिल्म छपाक रिलीज हुई थी। इस मूवी में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। वह जल्द ही फिल्म '83' में नजर आएंगी। इसमें रणवीर सिंह, कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में दीपिका, कपिल की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में हैं।
Published on:
13 Mar 2020 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
