
ऐसा क्या हुआ जो दीपिका पादुकोण को बेचने पड़े अपने कपड़े, जूते और गहने ? ऐसे किया दुख जाहिर
बॅालीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ( deepika padukone ) ने 'वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे' ( world mental health day ) पर एक बड़ा कदम उठाया। एक्ट्रेस ने अपने कपड़ों की सेल लगाई उस सेल से मिले पैसों से एक्ट्रेस ने डिप्रेशन जैसी बीमारी से जूझ रहे लोगों की मदद की। गुरुवार को लगी सेल में एक्ट्रेस के सभी कपड़े कुछ ही घंटो में बिक गए।
इस सेल में एक्ट्रेस के कपड़ों से लेकर, जूते, घड़ी, ब्रेसलेट, पर्स सबकुछ शामिल था। बता दें दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए इस सेल की जानकारी दी।
View this post on InstagramA post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'इस सेल से मिले सभी पैसों से मैं द लिव लाइफ लॅाफ फाउंडेशन की मदद करूंगी जो डिप्रेशन, स्ट्रेस और एंग्जाइटी से पीड़ित लोगों की सहायता करते हैं।'
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण डायरेक्टर मेघना गुलजार ( meghna gulzar ) की मूवी 'छपाक' ( chhapaak ) में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ( laxmi agarwal ) का किरदार अदा करेंगी। हाल में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है।
Published on:
11 Oct 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
