16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 हजार का मास्क और 2 लाख के बैग के साथ दिखीं दीपिका पादुकोण, लोगों के उड़े होश

दीपिका ब्लैक आउटफिट में कैजुअल लुक में नजर आई। लेकिन ड्रेस से ज्यादा उनका मास्क और बैग चर्चा का विषय रहा। इन दोनों की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

2 min read
Google source verification
deepika padukone photo

deepika padukone photo

नई दिल्ली | बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सैंस के लिए भी खूब जानी-जाती हैं। अक्सर उनके स्टाइलिश लुक को देख फैंस उनके दीवाने हो जाते है। दीपिका चाहे एयरपोर्ट पर दिखे या फिर पार्टी में उनका स्टाइलिश लुक लोगों के दिलों दिमाग पर छा जाता है। दीपिका अपने हर लुक से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं। इन दिनों दीपिका पादुकोण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ब्लैक आउटफिट में दीपिका शानदार लग रही थीं हालांकि उनकी ड्रेस से ज्यादा उनका मास्क चर्चा का विषय बना हुआ है। दीपिका अक्सर ही ब्लैक कलर में दिखाई देती हैं क्योंकि ये उनका फेवरेट कलर है। वहीं मास्क भी उन्होंने काले कलर का ही पहना था लेकिन इसकी कीमत हजारों में है।

BB14: क्या फिनाले में पहुंचकर भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाएंगी रुबीना दिलैक, राहुल वैद्द मारेंगे बाजी?

विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दीपिका पादुकोण की तस्वीरें शेयर की हैं। दीपिका ने स्लीवलेस टॉप और टाइट लोअर पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने जो मास्क लगाया हुआ था उसकी कीमत 25 हजार रुपए बताई जा रही है। दीपिका के मास्क पर एक लोगो नजर आ रहा था जो Louis Vuitton का बताया जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दीपिका का मास्क जिस ब्रांड का है उसकी कीमत 25 हजार रुपए है। वहीं उनके हैंडबैग की कीमत सुनकर तो आपके होश उड़ जाएंगे। टाइम्स के मुताबिक, बैग में लगे मोनोग्राम के हिसाब से उसकी कीमत 2,43,793 रुपए है।

दीपिका पादुकोण के सामान की कीमत सुनकर यकीनन लोगों के होश उड़ गए हैं। हालांकि दीपिका हमेशा ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट का बहुत ध्यान रखती हैं। दीपिका की ये तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका इन दिनों शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा एक्टर प्रभास के साथ भी वो नजर आएंगी। वहीं उनके सीता बनने पर भी चर्चा तेज है।

Nia Sharma ने खोली व्हाइट हुडी की डोरी, ट्रोलर्स बोले- इतना शौक है दिखाने का तो..