20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब आमने सामने हुए दीपिका के EX और मौजूदा बॉयफ्रेंड,हुआ कुछ ऐसा…

गौरतलब है कि जहां रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के मौजूदा बॉयफ्रेंड है तो वही रणबीर कपूर उनके एक्स।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jan 28, 2018

deepika padukone ranveer singh ranveer kapoor

deepika padukone ranveer singh ranveer kapoor


बॉलीवुड में हमेशा से ही एक कहावत चलती है कि INDUSTRY में उस जोड़ी की तो चर्चा होती ही है जो साथ रहे लेकिन उस जोड़ी की और भी ज्यादा चर्चा होती है जो जिनका BREAK UP हो जाए। कुछ ऐसा ही नजारा दिखा मुम्बई में हुए एक समारोह के दौरान जहां बॉलीवुड के कई कलाकारों ने शिरकत की है। इस सोशल ईवेन्ट में वैसे तो बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख खान भी मौजूद थे लेकिन सबकी नजरें टिक गई रणवीर सिंह और रणबीर कपूर पर। दरअसल बहुत कम ही देखा गया है कि किसी समारोह में दोनो एक साथ नजर आए हैं।

ना लूलिया ना कैटरीना आजकल इस शादी शुदा महिला के साथ Enjoy कर रहे है सलमान

गौरतलब है कि जहां रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण के मौजूदा बॉयफ्रेंड है तो वही रणबीर कपूर उनके एक्स। जिस तरह से तीनों की ही बॉलीवुड में शोहरत है उससे हर जगह कैमरे की आंखे इन्हें ही कैद करने में लगी रहती है।
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ कि एक समारोह के दौरान रणवीर सिंह और रणबीर कपूर ने शिरकत की बस कमी रह गई दीपिका पादुकोण की। हालांकि दोनो ने एक दूसरे से बातचीत तो नही की और पूरा ध्यान रहा समारोह पर लेकिन दोनो का एक मंच पर पहुंचना भी काफी बड़ी बात है।

EX GIRLFRIEND की फिल्म देखकर आते हुए SPOT रणबीर कपूर..

इस मौके पर रणवीर सिंह की एक्स अनुष्का शर्मा भी शामिल हुई। साथ ही आलिया भट्ट और वरुण धवन भी शामिल हुए। पूरे समारोह में ऐसा लग रहा था कि मानो बॉलीवुड एक्स कपल की थीम पर ही पार्टी हो रही थी। खैर जो भी हो बॉलीवुड में तो इस तरह के समारोह अब आम बात हो गई है।

सनी लियोनी की फिल्मों से भी ज्यादा अश्लील है रामू की GOD SEX AND TRUTH

EX GIRLFRIEND की फिल्म देखकर आते हुए SPOT रणबीर कपूर..