27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड जलाल को मिलती है लाखों में सैलरी, मानती हैं भाई की तरह

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड का नाम जलाल है। कई वर्षों से एक्ट्रेस की सिक्योरिटी देख रहे जलाल को सैलरी के रूप में मोटी रकम मिलती है। एक्ट्रेस जलाल को बॉडीगार्ड ही नहीं बल्कि भाई की तरह ट्रीट करती हैं।

2 min read
Google source verification
deepika_padukone_bodyguard.png

मुंबई। बॉलीवुड में कुछ स्टार्स ऐसे हैं जो अपनी सिक्योरिटी के लिए बॉडीगार्ड्स रखते हैं। अधिकतर सितारे जब—जब पब्लिक इवेंट में जाते हैं, तब आयोजकों की ओर से उन्हें बॉडीगार्ड्स उपलब्ध करवाए जाते हैं। कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जो हर इवेंट में अपनी सिक्योरिटी रखते हैं। कुछ वेतन पर बॉडीगार्ड्स रखते हैं। इनमें सबसे पहला नाम सलमान खान का आता है। उनके अलावा टॉप फीमेल स्टार दीपिका पादुकोण भी बॉडीगार्ड रखती हैं।

साए की तरह साथ रहते हैं जलाल
दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड का नाम जलाल है। जलाल का काम दीपिका को फैंस के अनवांटेड बिहेवियर से बचाना और उनको सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचाना है। कई बार देखने में आता है कि फैंस अपने चहेते स्टार तक पहुंचने के लिए धक्का-मुक्की और जोर-जबरदस्ती पर उतर आते हैं। ऐसे ही माहौल में कलाकारों की सिक्योरिटी के लिए बॉडीगार्ड हायर किए जाते हैं। कई वर्षों से दीपिका की सिक्योरिटी में लगे जलाल एक्ट्रेस के साथ आउटडोर शूट और पब्लिक इवेंट्स में साथ होते हैं।

यह भी पढ़ें : ब्रेकअप के बाद दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर को लेकर किए थे कई खुलासे

सालाना 80 लाख रुपए
कहा जाता है कि दीपिका के लिए जलाल महज बॉडीगार्ड ही नहीं है, एक्ट्रेस उन्हें एक भाई की तरह मानती हैं। एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एक्ट्रेस अपने बॉडीगार्ड को राखी भी बांधती हैं। एक्ट्रेस की सिक्योरिटी करने वाले जलाल की सैलरी को लेकर भी खूब चर्चा होती है। लोगों का कयास है कि उन्हें भारी भरकम सैलरी मिलती होगी। जी हां, अगर रिपोर्ट्स की मानें तो जलाल की सैलरी 80 लाख रुपए सालाना है। ये आंकड़ा 2017 में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था। अगर इस हिसाब से आंकलन करें, तो अब तक जलाल की तनख्वाह 1 करोड़ रुपए सालाना को जरूर पार कर गई होगी। बताया जाता है कि दीपिका की रणवीर सिंह की शादी में भी जलाल ने ही पूरी सिक्योरिटी को हैड किया था।

यह भी पढ़ें : जब क्रिकेटर युवराज सिंह ने बताई दीपिका पादुकोण से ब्रेकअप की वजह

वर्कफ्रंट की बात करें, तो दीपिका को पिछले साल से अब तक कई नए प्रोजेक्ट मिले हैं। हालांकि इनमें से एक-दो के नामों का ही खुलासा हुआ है। इनमें से एक प्रोजेक्ट में वह प्रभास के साथ नजर आएंगी। इस साइंस फिक्शन में उनके साथ अमिताभ बच्चन का भी अहम रोल होगा। नाग अश्विन की इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए बताया जाता है। ताजा रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस में करीब 4 से 5 करोड़ की कमी कर दी है। 'पद्मावत' फिल्म तक उनकी फीस 12 करोड़ थी, जिसे घटाकर उन्होंने 8 करोड़ कर दी है। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास '83', 'पठान', 'सर्कस' और शकुन बत्रा की एक अनटाइटल्ड फिल्म है।